Singrauli Crime News : सिंगरौली में दो तस्करों से 60 लाख की शराब बरामद

भोपाल। प्रदेश के सिंगरौली जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 55-60 लाख की शराब जब्त की है। शराब लेकर झांसी से मप्र सीमा में प्रवेश हुआ है, जो कि सीधी-सिंगरौली होते हुए अनपरा उप्र से बिहार जाने के फिराक में था। सूचना के बाद पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए नाकाबंदी कर ट्रक को पकड़ा, जिसमें लगभग 550 पेटी, लगभग 5000 लीटर इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब जब्त की, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 55-60 लाख रुपए बताई रही है।
जब्त ट्रक का रजिस्ट्रेशन त्रिपुरा राज्य का
जब्त ट्रक का रजिस्ट्रेशन त्रिपुरा राज्य का है तथा मालिक का नाम संजीत शिल है। पुलिस ने आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और अब इनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मौके से दो आरोपी फतेह सिंह धाबी दुगलपुर राजस्थान एवं करण सिंह डोंगरपुर को गिरफ्तार किया है। शराब पेटी के पर पंजाब पीजेबी का स्टीकर लिखा है, अभी तक जांच में जो पता चला है उससे लगता है कि शराब पंजाब से आ रही थी और यह बिहार जा रही थी। सिंगरौली पुलिस ने अब तक जिले में अवैध शराब के खिलाफ यह सबसे बड़ी कार्रवाई की है। एसपी सिंगरौली का कहना है कि पूछताछ के बाद खुलासा होगा। हालांकि कुछ जानकारियां सामने आ रही है। जिससे बिहार पंजाब का कनेक्शन सामने आया है। आरोपियों से पूछताछ फिलहाल जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS