Singrauli News : महिला मित्र के घर से पकड़ा गया भाजपा विधायक का गोलीमार बेटा , 10 हजार का इनाम था घोषित

सिंगरौली । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली से बड़ी खबर सामने आ रही है । जहां मप्र पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है । सिंगरौली (Singrauli) के मोरवी में आदिवासी युवक को गोली मारने वाले भाजपा विधायक राम लल्लू वैश्य के बेटे विवेकानंद वैश्य को पुलिस के द्वारा काफी मसक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।
महिला मित्र के घर से पकड़ा गया
मोरवा पुलिस ने आरोपित को उसके महिला मित्र के घर चटका बस्ती से गिरफ्तार किया है। एसपी मोहम्मद यूसुफ कुरैशी ने मुख्य आरोपी भाजपा विधायक के पुत्र पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था। गोलीकांड के बाद से ही आरोपित लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था।
क्या थी घटना
हुआ यह था कि सिंगरौली में भाजपा विधायक रामलल्लू वैश्य के बेटे ने एक आदिवासी युवक को गोली मार दी थी । 3 अगस्त की शाम हुई इस वारदात में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था , जिसका उपचार जारी है। जिसके बाद पुलिस ने विधायक के बेटे विवेकानंद वैश्य पर जानलेवा हमला करने का अपराध दर्ज कर लिया था पर वह फरार हो गया था । पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS