Sironj Bedanis Dance : सिरोंज के सरकारी स्कूल में बेड़नियों का डांस, युवाओं ने लगाए ठुमके

Sironj Bedanis Dance : सिरोंज के सरकारी स्कूल में बेड़नियों का डांस, युवाओं ने लगाए ठुमके
X
मध्यप्रदेश के विदिशा जिले की सिरोंज तहसील से एक वीडियो सामने आया है। सिरोंज के ग्राम दामोदर खेडी के एक सरकारी स्कूल में बेडनियेां का डांस कराए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Sironj Bedanis Dance : मध्यप्रदेश के विदिशा जिले की सिरोंज तहसील से एक वीडियो सामने आया है। सिरोंज के ग्राम दामोदर खेडी के एक सरकारी स्कूल में बेडनियेां का डांस कराए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि गांव के रहने वाले एक परिवार ने बच्चे के जन्म की खुशी में दष्ठोन का कार्यक्रम रखा था। दष्ठोन का कार्यक्रम गांव के सरकारी स्कूल में रखा गया था। शर्मा परिवार ने अपनी खुशी का इजहार करने के लिए बेडनियों का डांस कराया था। जिसका वीडिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

हैरानी की बात तो यही है कि सरकारी स्कूल में अश्लील नृत्य का विरोध किसी ने नहीं किया। और न ही सरकारी भवन के दुरूपयोग पर आपत्ती जताई। बेड़नियों के साथ युवाओं ने भी जमकर ठुमके लगाए।

मामले को लेकर बीआरसी ओम प्रकाश रघुवंशी का कहना है कि सरकार भवन का उपयोग कोई भी निजी कार्यक्रम के लिए नहीं ले सकता है। सरकार के सख्त आदश्ेा है। दामोदर खेड़ी के शासकीय स्कूल के प्रभारी पर उचित कार्यवाई की जाएगी। वही प्रभारी का कहना है कि उन्हें स्कूल में कार्यक्रम होने की जानकारी नही है।

Tags

Next Story