कर्जदार नहीं मिला तो उसकी बहन को उठा लिया, कांग्रेसी नेता समेत 2 गिरफ्तार

ब्यावरा। उधारी के रुपए मांगने पहुंचे ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष व उसके भांजे द्वारा कर्जदार नहीं मिलने से उसकी बहन को जबरन उठाकर ले जाने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। हंगामे और शोर शराबे के बाद आरोपी वहां से भाग खड़े हुए। पुलिस ने देर रात ही दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में सुठालिया थाना प्रभारी रजनीश सिरोठिया ने बताया कि सुठालिया निवासी एक युवक से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण व सलेहपुर के पूर्व सरपंच सर्जन सिंह सौंधिया के भांजे सोहनसिंह सौंधिया को उधारी के रुपए लेने थे। शुक्रवार रात को दोनों ही रुपए की वसूली करने सुठालिया मेन मार्केट निवासी उक्त कर्जदार युवक के घर रुपए मांगने पहुंचे थे। यहां कर्जदार घर पर नहीं तो दोनों आरोपी फरियादिया के घर में घुस गए और कमरों के अंदर जाकर अश्लील गालियां देते हुए कर्जदार को तलाशने लगे।
जब कर्जदार नहीं मिला तो उसकी नाबालिग बहन को उठाकर ये कहते हुए ले जाने लगे कि तुझे हम अपने घर पर रखेंगे और उसके साथ छेड़छाड़ भी कर दी। किशोरी के परिजनों ने शोर-शराबा किया तो आस-पड़ोस के लोग जमा हो गये। इसके बाद आरोपी रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। रात को ही अपनी परिजनों के साथ थाने पहुंची किशोरी ने आरोपियों के खिलाफ गालियां देने, जान से मारने की धमकी देने, छेड़छाड़ करने सहित पॉस्को एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
आरोपी ब्लॉक अध्यक्ष पर मारपीट के 2 प्रकरण पहले से दर्ज
थाना प्रभारी रजनीश सिरोठिया ने बताया कि आरोपी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ग्रामीण सर्जनसिंह का पुराना अपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है। उसके खिलाफ वर्ष 2012 एवं वर्ष 2016 में मारपीट, जान से मारने की धमकी देने व गालियां देने के 2 प्रकरण पहले से दर्ज है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS