RAKSHA BANDHAN: जेल में राखी बांधने पहुंची बहनें, तीन लेयर की सुरक्षा में भाई तक पहुंची

एडिट संजीत धुर्वे
(RAKSHA BANDHAN) कटनी। पूरे प्रदेश में रक्षाबंधन के पावन (katni news) पर्व पर बहनें अपने भाईयों की (katni jail) कलाइयों पर राखी बांध रही हैं, तो वही कटनी के जिला जेल के में बंदियों को भी उनकी बहने राखियां बांधने (rakshabandhan in jail) बड़ी संख्या में पहुंच रही हैं। राखी बांधते समय बहनें काफी खुश नजर आ रही हैं और हंसते-हंसते अपने (RAKSHA BANDHAN) भाईयों की कलाइयों पर राखियां बांध रही हैं।
तीन लेयर की बनाई सुरक्षा
जेल में बहनों के (RAKSHA BANDHAN) साथ छोटे-छोटे बच्चे, भांजे-भांजियां भी अपने (katni news) मामा से मिलने जेल में आ रहे हैं। हालांकि (katni jail) रक्षाबंधन के पर्व को मनाने के लिए जेल प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। (rakshabandhan in jail) गेट से लेकर अंदर पहुंचने तक तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है। जहां पर पूरी तरह चेकिंग करने के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा है। अंदर बहनें अपने भाईयों को राखी बांधते हुए बेहद ही खुश हो रही हैं।
451 पुरुष बंदी
कटनी जिला जेल में 466 बंदी बंद हैं, जिसमें से (RAKSHA BANDHAN) 451 पुरुष बंदी हैं। (rakshabandhan in jail)15 महिला भी यहां बंद है। (katni news) ऐसे में जेल (katni jail) अधीक्षक प्रभात चतुर्वेदी और उप जेलर समता तिवारी की निगरानी पर रक्षाबंधन के पर्व को धूमधाम से जेल के अंदर मनाया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS