Ujjain Rape Case : बच्ची के लिए एसआईटी गठित, संदिग्ध पुलिस की हिरासत में

Ujjain Rape Case : बच्ची के लिए एसआईटी गठित, संदिग्ध पुलिस की हिरासत में
X
नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने संदिग्ध ऑटो चालक को लिया हिरासत में लिया है। जिससे मामले की पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक नाबालिग पीड़िता रात 3 बजे स्टेशन क्षेत्र में सही सलामत सीसीटीवी में थी दिखी।

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन से मानवता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई थी। जहां एक 12 साल की बच्ची को कुछ दरिंदों ने अपनी हवस का शिकार बनाया फिर उसे बीच सड़क पर फेंक कर फरार हो गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल भी हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बच्ची मदद के लिए गुहार लगा रही है, लेकिन कोई उसकी मदद नहीं करता।

आज इस नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने संदिग्ध ऑटो चालक को लिया हिरासत में लिया है। जिससे मामले की पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कुल पांच ऑटो चालकों को राउंडअप में लिया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बच्ची ट्रेन या बस के माध्यम से उज्जैन पहुँची है। जानकारी के मुताबिक नाबालिग पीड़िता रात 3 बजे स्टेशन क्षेत्र में सही सलामत सीसीटीवी में थी दिखी। इस कारण वारदात अल सुबह की होना बताया जा रहा है। इस मामले में कई संदिग्धों से भी अलग-अलग थानों में पूछताछ जारी है।

कर दिया गया एसआईटी का गठन

भाजपा के नेता व कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि मामले में तहकीकात के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है। मानले में कई संदिग्धों से पूछताछ जारी है, एक मुख्य संदिग्ध को भी हिरासत में लिया गया है। जिससे पुलिस घटना के बारे में पूछताछ कर रही है। जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मासूम स्कूल ड्रेस में हुई थी रवाना

मध्य प्रदेश के उज्जैन में 12 साल की जिस नाबालिग लड़की के साथ दरिंदगी की घटना हुई है, वह नाबालिग लड़की मध्य प्रदेश के सतना जिले के जैतवारा थाना क्षेत्र की रहने वाली है। सतना के एडिशनल एसपी ने बताया कि 25 तारीख की सुबह नाबालिग लड़की के दादा जैतवारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने आए थे। जिस पर पुलिस ने धारा 363 का अपराध पंजीबद्ध किया है। उन्होंने बताया कि लड़की स्कूल ड्रेस में 24 तारीख को रवाना हुई थी। शाम को घर नहीं लौटी तो परिजनों ने गांव व आसपास के क्षेत्र तथा सतना रेलवे स्टेशन में उसकी तलाश की थी, लेकिन उसकी जानकारी नहीं मिली। एडिशनल एसपी ने बताया कि सीसीटीएनएस के माध्यम से सभी थानों को सूचित किया गया था। लड़की की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की एक टीम उज्जैन के लिए रवाना की गई है। पुलिस के मुताबिक लड़की मंदबुद्धि है उसका एक बड़ा भाई है, मां 12 साल पहले छोड़कर कहीं चली गई है और उसका पिता भी मंदबुद्धि है। लड़की और उसका भाई बाबा के साथ में रहते हैं। बाबा गरीब हैं और बकरी चराने का काम करते हैं।

दबा दी बेटियों की चीखें

मामले में राहुल गांधी ने भी अपने सोशल माडिया में पोस्ट कर लिखा है कि मध्य प्रदेश में एक 12 साल की बच्ची के साथ हुआ भयावह अपराध, भारत माता के हृदय पर आघात है। महिलाओं के खिलाफ़ अपराध और नाबालिग बच्चियों के खिलाफ़ हुए दुष्कर्म की संख्या सबसे ज़्यादा मध्य प्रदेश में है। इसके गुनहगार वो अपराधी तो हैं ही जिन्होंने ये गुनाह किए। साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार भी है, जो बेटियों की रक्षा करने में अक्षम है। न न्याय है, न कानून व्यवस्था और न अधिकार... आज, मध्य प्रदेश की बेटियों की स्थिति से पूरा देश शर्मसार है। मगर, प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री में बिल्कुल शर्म नहीं है। चुनावी भाषण, खोखले वादों और झूठे नारों के बीच बेटियों की चीखें उन्होंने दबा दी हैं।

प्रदेश में बच्चियां नहीं है सुरक्षित

कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश बेटियों के लिये सबसे असुरक्षित प्रदेश बनता जा रहा है। इस सरकार के लिये बेटियों की सुरक्षा केवल विज्ञापन और भाषण का विषय है। उन्होंने लिखा है "उज्जैन में एक छोटी बच्ची के साथ अत्यंत क्रूरतापूर्ण दुराचार का मामला देखकर रूह कांप जाती है। 12 साल की बेटी के साथ जिस तरह का दुष्कृत्य हुआ और जिस तरह से वह अर्धनग्न अवस्था में शहर के कई इलाकों में भागती रही और फिर बेहोश होकर सड़क पर गिर गई, उससे मानवता शर्मसार हो जाती है"

पूछे सवाल

कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा-

मैं मुख्यमंत्री से जानना चाहता हूं कि क्या आप सिर्फ चुनाव ही लड़ते रहेंगे और झूठी घोषणाएं ही करते रहेंगे?

क्या आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनी बेटियों की तस्वीरों से पूरे मध्य प्रदेश के होर्डिंग भर देंगे, लेकिन मासूम बेटियों की सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं देंगे?

जिस बेटी के साथ यह दरिंदगी हुई क्या वह लाडली लक्ष्मी और लाडली बहना नहीं है?

मुख्यमंत्री जी उज्जैन में पहले भी दो छोटी बच्चियों के साथ क्रूरतापूर्ण दुष्कृत्य हुआ था।

प्रदेश में ऐसी क्रूर घटनाओं की पुरावृत्ति बताती है कि मध्य प्रदेश में कानून का राज समाप्त हो चुका है।

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री के होते हुए भी मुख्यमंत्री विहीन हो चुका है। अपराधी निरंकुश है और जनता परेशान है।

एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता की मांग

इसके साथ ही कमलनाथ ने आगे लिखा कि मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए और जाए और पीड़िता को समुचित उपचार के साथ ही एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।” इसके साथ ही रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी इस मामले को लेकर बीजेपी सरकार मध्यप्रदेश को देश में सबसे असुरक्षित बनाने वाले सीएम शिवराज है। सीएम ने मंच से बस बेटियों के लिए केवल “झूठे वादों” और “फर्जी दावों” के अलावा कुछ नहीं है ! शर्म कीजिए, शिवराज जी !”

अर्धनग्न अवस्था में बच्ची का वीडियो आया सामने

यह मामला महाकाल थाना क्षेत्र में बड़नगर रोड पर स्थित दांडी आश्रम के पास का है, ​जहां सोमवार शाम बच्ची घायल हालत में मिली थी। उसके कपड़े खून से सने थे। जिसका CCTV फुटेज सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है की 12 साल की मासूम अर्धनग्न में खून से सनी ढाई घंटे तक भटकती रही और लोगों से मदद की गुहार लगती रही। लेकिन कोई भी मदद के लिए नहीं आया। पुलिस को जब इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने पीड़िता को इलाज के लिए चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से इंदौर रेफर कर दिया गया। वहां डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची के साथ रेप हुआ है।

बच्ची ने बताई पूरी घटना

पुलिस के अनुसार बच्ची उत्तरप्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली है। वह फिलहाल खतरे से बाहर है। बच्ची का कहना है कि उसकी मां के साथ भी कुछ गलत हुआ है। लेकिन उसकी मां कहां हैं और वो उज्जैन कैसे पहुंची, इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं मिल पाई है। अब इस मामले पर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए बच्चियों-महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं।

Tags

Next Story