'स्किल डेवलपमेंट' में धोखाधड़ी, रायसेन में छात्र- छात्राओं ने किया हंगामा

रायसेन। जिला मुख्यालय पर आज सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने तहसील कार्यालय के सामने हंगामा किया। हंगामे का कारण दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत धोखाधड़ी बताया जा रहा है, यहां सेंटर संचालक अमित सिंह ठाकुर पर नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। सेंटर संचालक आरोप है कि उसने नौकरी दिलाने के नाम पर एक महीने तक गुड़गांव में रखा था। अमित ठाकुर पर टैली पे एकाउंट वर्क के नाम पर झूठ बोलने का भी आरोप छात्र-छात्राये लगा रहे हैं।
छात्रों का कहना है कि एक महीने तक गुड़गांव में PG में रखने के बाद किराया नही देने और किराया नही देने के बाद बहा से निकाल देने को लेकर युवा गुस्से में है। छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया है कि अमित सिंह ने गुड़गांव ले जाकर बहानेबाजी की और प्लेसमेंट देने के नाम पर हमें यहां ट्रेनिंग दी। गुड़गांव ले जाकर हम लोगों को नौकरी नहीं दिलाई कोविड का बहाना बनाकर हमें पीजी से बाहर भगा दिया। अमित सिंह ने हम लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। अमित पर कार्यवाही की जाए।
दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के तहत ddu gky में 7 माह की ट्रेनिंग दी गयी थी, जिसमें 80 छात्र छात्राओं को नौकरी का प्रलोभन देकर नोएडा का बोलकर गुड़गाव ले जाया गया, जहां एक माह तक इन छात्र छात्राओं को रोका गया वहां नौकरी के नाम पर एक माह रुकने के बाद इन छात्र-छात्राओं को गुड़गाव से निकाल दिया। यह छात्र-छात्राएं किसी तरह रायसेन पहुचे और थाना कोतवाली को आवेदन किया।
वही SDM लक्ष्मीकांत खरे ने परेशान हंगामा कर रहे छात्र-छात्राओं को समझाने की कोशिश की लेकिन छात्र-छात्राये ट्रेनिंग सेंटर चलाने वाले अमित ठाकुर पर कार्यवाही की माँग को लेकर अपनी जिद पर अड़े रहे। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने बाले इन छात्र छात्राओं को अब शासन से उम्मीद है नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले अमित सिंह पर कार्यवाही होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS