सोते हुए दरोगा की गोली मारकर हत्या, जमीन को लेकर थी पुरानी रंजिश

सोते हुए दरोगा की गोली मारकर हत्या, जमीन को लेकर थी पुरानी रंजिश
X
उसी जमीन के विवाद के चलते पहले भी आरोपी पक्ष के एक व्यक्ति की हत्या हो चुकी है। पढ़िए पूरी खबर-

मुरैना। जिले के अम्बाह इलाके में जमीन के पुराने विवाद के चलते दरोगा सिंह नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी फरार हैं। पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना मुरैना जिले के अम्बाह थाना अंतर्गत कुथियाना गांव की बताई जा रही है, जहां दरोगा सिंह नामक व्यक्ति की बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली तब मारी गई, जब दरोगा सिंह सो रहा था। गोली लगने के बाद दरोगा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। बताया यह भी जा रहा है कि यहां दो पक्षों में किसी जमीन को लेकर सालों से विवाद चल रहा है। इस विवाद के कारण पहले आरोपी पक्ष के एक व्यक्ति की हत्या हो चुकी है।

Tags

Next Story