प्रदेशभर में अब दिन में मामूली गर्मी, शाम से सुबह तक सर्दी जारी

भोपाल। मंगलवार को राजधानी सहित पूरे प्रदेश में दिन का पारा सामान्य से औसतन दो डिग्री अधिक रहा। लेकिन रात का तापमान अभी भी 10 डिग्री के नीचे बना हुआ है। इससे दिन में धूप के कारण मामूली गर्मी और शाम होते ही सर्द हवाओं के कारण तेज सर्दी शुरू हो रही है। प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को भी रात का पारा 4 से 7 डिग्री के बीच रहने से तेज ठंड रही। मौसम केंद्र ने बुधवार को चंबल संभाग के अलावा ग्वालियर, दतिया, सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में मध्यम से घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। बुधवार से राजधानी के स्कूलों में नर्सरी से 8वीं कक्षा तक के बच्चे स्कूल पहुंचेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही आगामी सर्दी के अनुमान को देखते हुए स्कूलों का समय अभी सुबह 9 बजे से ही रखने को कहा है। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार एक डब्ल्यूडी के आने से अभी दो से तीन दिन तक तापमानों में वृद्धि होगी। लेकिन इसके बाद यानि 14 जनवरी की रात से तापमान में एक बार फिर से गिरावट होने का अनुमान है। मंगलवार को प्रदेश में सबसे कम रात का पारा उमरिया में 4.3 डिग्री रहा। शहर का दिन का पारा एक डिग्री बढ़कर 26 डिग्री के करीब रहा, जो नॉर्मल से 1.4 डिग्री अधिक है। रात का पारा 8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री कम है।
दिन का पारा औसतन दो डिग्री अधिक:
मंगलवार को नरसिंहपुर, धार को छोड़कर शेष जिलों में रात का पारा 10 डिग्री के नीचे रहा। सभी जिलों में यह सामान्य से औसतन दो डिग्री कम है। दिन का तापमान सामान्य से औसतन दो डिग्री अधिक दर्ज हुआ है।
कहां कितना रहा दिन का पारा:
शहर दिन का पारा रात का तापमान
नौगांव 26 2.5
रीवा 24 5.4
भोपाल 26 8
गुना 27 7
नर्मदापुरम 27 10
राजगढ़ 29 6.6
पचमढ़ी 25 4
रायसेन 24 6 digree.
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS