भोपाल के 73 फीसदी घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, रुकेगी छेड़छाड़ की घटनाएं

भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अगले तीन माह में भोपाल शहर के 73% से अधिक घरों में स्मार्ट बिजली मीटर लगाने का कार्य करने वाली है। भोपाल शहर में करीब 4.75 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से 3.50 लाख उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे और भविष्य में इनकी संख्या और बढ़ाई जा सकती है। इन मीटरों को लगाने का उद्देश्य बिजली चोरी को रोककर घाटे को कम करना है। वहीं बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा को भी बढ़ाना है।
बिजली आपूर्ति का डेटा करेगा रिकार्ड :
इन स्मार्ट मीटरों को लगाने का लाभ यह होगा कि यह बिजली आपूर्ति के हर घंटे का डेटा रिकॉर्ड करेगा। इस दौरान यदि कोई छेड़छाड़ की घटना की गई तो मीटर में उसकी भी जानकारी रिकॉर्ड हो जाएगी। मीटर में मुख्य रूप से रिमोट रीडिंग सुविधा, रिमोट कनेक्शन और डिस्कनेक्शन की सुविधा भी दी गई है।
नियमित बिल भरने वालों के यहां लगेंगे :
मुख्य रूप से पहले चरण में उन क्षेत्रों में मीटर लगाए जाएंगे, जहां बिजली चोरी की घटनाएं कम होती हैं। इन क्षेत्रों में बिजली कंपनी को होने वाला नुकसान मध्यम श्रेणी का है। जिन क्षेत्रों में बिजली कंपनी को होने वाला नुकसान ज्यादा है। वहां यह स्मार्ट मीटर नहीं लगाए जाएंगे, क्योंकि इन मीटरों की कीमत बहुत अधिक है और यदि उन्हें ज्यादा बिजली चोरी वाले क्षेत्रों में लगाया जाता है, तो भविष्य में नुकसान की संभावना अधिक होगी। हालांकि भविष्य में कास्टिंग कम होने पर इन्हें सभी जगहों पर लगाया जा सकता है।
सभी के लिए समान रूप से फायदेमंद :
स्मार्ट मीटर बिजली कंपनी और उपभोक्ताओं के लिए समान रूप से फायदेमंद है। स्मार्ट मीटर में हर बात का रिकॉर्ड रहेगा। जैसे मीटर रीडिंग न हो पाने के कारण उपभोक्ताओं को अधिक बिल मिलता है। स्मार्ट मीटर के कारण ऐसा नहीं होगा। बिजली आपूर्ति के समय व्यवधान पैदा हुआ या नहीं। यह भी स्मार्ट मीटर में दर्ज हो जाएगा।
- जाहिद अजीज खान, महाप्रबंधक, सिटी सर्किल
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS