smartphone security : कितनी अच्छी तरह जानते हैं आप अपने स्मार्टफोन को? लॉक स्क्रीन पर ही कर सकते हैं कई काम

दिन-ब-दिन बदलती दुनिया में स्मार्टफोन भी तेजी से बदलते और अपग्रेड होते जा रहे हैं। हालांकि, एक बात जो सभी स्मार्टफोन में कॉमन है, वो है लॉक स्क्रीन और फोन-डाटा की सुरक्षा का यह पहला और जरूरी चरण है।
दुनिया के अधिकांश यूजर अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले इसे अनलॉक करते हैं, जिसके लिए पैटर्न, पिन या फिर फिंगरप्रिंट, फेस स्कैनिंग जैसे बायोमैट्रिक ऑप्शंस मौजूद हैं, लेकिन क्या आप वाकई में अपने स्मार्टफोन को अच्छी तरह जानते हैं या फिर आपको पता है कि इसे बिना अनलॉक किए ही ना जाने कितने सारे काम किए जा सकते हैं। अगर आपका जवाब ना है, तो आज आपको बताते हैं वो बात, जिसे जानना है सबसे जरूरी।
तो सबसे पहले तो यह जान लीजिए कि जैसे घर के अंदर जाने के लिए सबसे पहले दरवाजे पर लगा ताला खोला जाता है, वैसे ही स्मार्टफोन को इस्तेमाल करने के लिए इसकी स्क्रीन पर लगा लॉक खोला जाता है। कुछ वक्त पहले तक पूरी दुनिया में फोन इस्तेमाल करने का यही तरीका था। लेकिन अब वक्त और तकनीकी बदल गई है। ग्लांस स्मार्ट लॉक स्क्रीन प्लेटफॉर्म ने स्मार्टफोन यूजर्स को अपनी तरह का एक अनूठा मौका दिया है, जिससे यूजर्स अब बिना फोन का ताला खोले, इसके ढेर सारे काम कर सकते हैं।
अब तक कई प्रमुख एंड्रॉयड फोन निर्माता कंपनियों के स्मार्टफोन्स में पहले से ही मौजूद ग्लांस स्मार्ट लॉक स्क्रीन यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक विकल्प पेश करता है। इसके साथ एक बात और, कि यह जरूरी नहीं है कि हर व्यक्ति के स्मार्टफोन में ग्लांस प्लेटफॉर्म मौजूद हो, लेकिन जिसके भी फोन में यह मौजूद है, उसे फिर और किसी बात की चिंता नहीं करनी।
ग्लांस स्मार्ट लॉक स्क्रीन यूजर्स को बिना फोन खोले डेली डाइजेस्ट, एंटरटेनमेंट, फैशन एंड स्टाइल, गेम्स, म्यूजिक, स्पोर्ट्स, बिजनेस, कार एंड बाइक्स, कॉमेडी, डिड यू नो, फूड एंड हेल्थ, लाइव गेम स्ट्रीम्स, नेशनल, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, टैलेंट, ट्रैवल एंड लाइफस्टाइल जैसी प्रमुख कैटेगरीज में एक से बढ़कर एक चीजें परोसने के साथ हिंदी, तमिल, तेलुगू, मराठी, बंगाली और कन्नड़ सहित दुनिया भर की 11 भाषाओं में समाचार और कंटेंट भी पेश करता है। यानी बिना फोन खोले यूजर अपनी पसंदीदा भाषा में ना केवल समाचार बल्कि मनोरंजन और महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल कर सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS