केबिनेट की बैठक में परोसे गए मिलिट्स से बने स्नेक्स, क्या बोले मुख्यमंत्री शिवराज

केबिनेट की बैठक में परोसे गए मिलिट्स से बने स्नेक्स, क्या बोले मुख्यमंत्री शिवराज
X
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में आज अलग तरह के व्यंजनों की खुशबू थी। बैठक में मौजूद सभी मंत्रियों और अधिकािरयाें को आज स्नैक्स के तौर पर मिलेट से बने स्नैक्स परोसे गए। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मिलेट्स को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ये स्नैक्स परोसे गए क्योंकि ये स्वास्थ्य के लिए बहुत उपयोगी हैं।

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में आज अलग तरह के व्यंजनों की खुशबू थी। बैठक में मौजूद सभी मंत्रियों और अधिकािरयाें को आज स्नैक्स के तौर पर मिलेट से बने स्नैक्स परोसे गए। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मिलेट्स को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ये स्नैक्स परोसे गए क्योंकि ये स्वास्थ्य के लिए बहुत उपयोगी हैं।

क्या था मिलेट्स के स्नेक्स में

मंत्रिमंडल की बैठक में जो स्नैक्स परोसे गए उनमें बिस्किट, सैंडविच, बाजरा का कटलेट, बाजरा खिचड़ा, ज्वार का पापड़, कादू की खीर, ज्वार-बाजरे की कुकीज आदि शामिल थे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि चूंकि ये स्वास्थ्य के लिए उपयोगी हैं इसलिए इन्हें बढ़ावा देने के लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी।




Tags

Next Story