फैक्ट्री से भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट वाले स्नैक्स बरामद, खाद्य विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

फैक्ट्री से भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट वाले स्नैक्स बरामद, खाद्य विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
X
अनवटपुरा में स्थित तिग्लिंग नामक कंपनी से भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट वाले स्नेक्स के पैकेट बरामद किए। पढ़िए पूरी खबर-

देवास। शासन के निर्देश के बाद भी खाद्य विभाग की सक्रियता पर सवाल उठ रहे हैं। सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि शिकायत मिलने के बाद एक बड़ी कार्रवाई की गई है। दरअसल आज देवास जिला प्रशासन, खाद्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर औद्योगिक क्षेत्र अनवटपुरा में स्थित तिग्लिंग नामक कंपनी से भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट वाले स्नैक्स के पैकेट बरामद किए, जहां एक्सपायरी डेट के स्नैक्स कई अनियमितताओं के साथ-साथ पाए गए।

लापरवाही ऐसी कि मासूम बच्चों को पसंद आने वाले यह स्नैक्स मौत के साधन बन रहे हैं और प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं थी। यह कार्यवाही भी तब की जा रही है, जब एक मासूम बच्ची की स्नैक्स खाने के बाद तबीयत बिगड़ गई। इस पीड़ित बच्ची के पिता ने प्रशासन को अवगत कराया और इस स्नैक्स की कंपनी पर कार्यवाही करने की मांग की। जिस दुकान से यह स्नैक्स बिक रहे थे, उस दुकानदार ने कंपनी तक पहुंचाया। दुकानदार सहित कंपनी के जिम्मेदार पर अब कार्रवाई निश्चित है। लेकिन सवाल यह है कि शिकायत ही केवल कार्यवाही का आधार बन गई है?

बहरहाल, खाद्य विभाग की टीम और पुलिस प्रशासन कंपनी के मालिक की जानकारी लेकर कंपनी पर छापेमारी कार्रवाई करने पहुंचे और भारी अनियमितता को लेकर कार्रवाई की जा रही है। जिम्मेदारों पर पुलिस द्वारा प्रकरण भी बनाया जाना है।

इस संबंध में दुकानदार दिनेश दुबे ने बताया कि- 'इस फैक्ट्री के दो कर्मचारी उनकी दुकान पर आये थे और बताया कि सैलरी नहीं मिलने पर वे फैक्ट्री का सामान बेच रहे हैं। एक बच्ची को उल्टी होने पर उसके पिता ने शिकायत की, इसके आधार पर जांच की जा रही है।'

इस संबंध में खाद्य विभाग अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि- 'इस फैक्ट्री में बच्चों के खाने के सामान बनाये जाते हैं सीएसपी और एसडीएम को इस मामले में शिकायत मिली थी इसके बाद हम जांच पर आये हैं। सामानों का सैंपल लिया जा रहा है। फैक्ट्री से बरामद किये गये पैकेट्स में एक्सपायरी डेट क्लियर नहीं है। 48 बंडलों के सामानों में एक्सपायरी डेट क्लियर नहीं है।'


Tags

Next Story