Snake In Train : चलती ट्रेन में यात्री को दिखा सांप, मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

Snake In Train : चलती ट्रेन में यात्री को दिखा सांप,  मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला
X
ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों के बीच जब हड़कंप मच गया जब छतीसगढ एक्सप्रेस के B2 कोच मे यात्रियों को एक सांप दिखाई दिया। सांफ दिखने के बाद ट्रेन में अफरातफरी का माहौल बन गया। इसके बाद टीआई को इसकी सूचना दी गई।

Chhattisgarh Express :ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों के बीच जब हड़कंप मच गया जब छतीसगढ एक्सप्रेस के B2 कोच मे यात्रियों को एक सांप दिखाई दिया। सांफ दिखने के बाद ट्रेन में अफरातफरी का माहौल बन गया। इसके बाद टीआई को इसकी सूचना दी गई।सूचना पर नर्मदापुरम जिले के इटारसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर ट्रेन पहुंचने के बाद डिप्टी एसएस अनिल राय सर्पमित्र रोहित के साथ मौके पर पहुंचे।

कोच में टीम ने ली तलाशी

इटारसी स्टेशन पर पहुंचते ही लोग अपनी-अपनी बर्थ से नीचे उतर गए ,जिसके बाद रेलवे टीम और सर्पमित्र की पूरी टीम कोच में सांप की तलाशने करने से जुट गई। पूरे कोच में टीम डंडों की मदद से सांप की तलाश की गई। 20 मिनिट तक पूरे कोच में सांप की तलाश की गई ,लेकिन सांप नहीं मिला। इसके बाद यात्रियों ने राहत के सांस ली ,जिसके बाद ट्रेन को पुनः छोड़ा गया।

Tags

Next Story