अमरनाथ यात्रा के लिए अब तक 6500 भक्तों ने कराए पंजीयन

अमरनाथ यात्रा के लिए अब तक 6500 भक्तों ने कराए पंजीयन
X
अमरनाथ की पवित्र यात्रा एक जुलाई से शुरू हो रही है। 17 अप्रैल से भोपाल के तीन बैंको में अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीयन प्रक्रिया शुरू हो गई थी। अब तक करीब 6500 लोगों ने पंजीयन कराए हैं।

भोपाल। अमरनाथ की पवित्र यात्रा एक जुलाई से शुरू हो रही है। 17 अप्रैल से भोपाल के तीन बैंको में अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीयन प्रक्रिया शुरू हो गई थी। अब तक करीब 6500 लोगों ने पंजीयन कराए हैं। इस बार अधिकांश श्रध्दालुओं ने ऑनलाइन ही पंजीयन कराए है। ओम शिव शक्ति सेवा मंडल के सचिव रिंकू भटेजा ने बताया कि पंजीयन प्रक्रिया कठिन होने से श्रध्दालुओं को परेशानी हो रही है। इसको सरल करने की जरूरत है, जिससे अधिक संख्या में यात्रियों के पंजीयन हो सकें।

हेलीकॉप्टर किराया घोषित किया जाए

ओम शिव शक्ति सेवा मंडल भोपाल के सचिव रिंकू भटेजा ने बताया कि इस वर्ष अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से प्रारंभ होने जा रही है। यात्रा आरंभ होने में मात्र 27 दिन रह गए हैं। लेकिन अभी तक श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा हेलीकॉप्टर का किराया घोषित नहीं किया गया है। मप्र एवं भोपाल से अनेकों यात्री हेलीकॉप्टर के द्वारा बाबा बफार्नी के दर्शन करते हैं। हेलीकॉप्टर की ऑनलाइन बुक कराने के उपरांत ही यात्री रेलवे का आरक्षण एवं कर्मचारी छुट्टी की कार्यवाही करते है । मांग करने बालों में रिंकू भटेजा , राजकुमार शर्मा, सचिन सेवा रामानी,योगेश श्रीवास्तव ,मनोज पांडे, गुड्डू अग्रवाल, प्रदीप सोनी, प्रकाश पाटिल,गजेंद्र ठाकुर, बृजेश पाठक, मनीष पवासे ,अरुण तिवारी, समाधान पाटिल,सहित अनेकों मंडल सदस्य है ।

Tags

Next Story