मप्र में व्यापमं घोटाले को उजागर करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता ने दिया केसीआर को समर्थन

हैदराबाद/भोपाल। मध्य प्रदेश में व्यापमं घोटाले को उजागर करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता आनंद रॉय ने केसीआर के नेतृत्व वाली भारतीय राष्ट्र समिति यानी बीआरएस की सदस्यता ग्रहण की है। राय तेलंगाना के मुख्यमंत्री एवं बीआरएस प्रमुख केसीआर की मौजूदगी में बीआरएस में शामिल हुए। सामाजिक कार्यकर्ता आनंद राय बुधवार को हैदराबाद स्थित प्रगति भवन पहुंचे, जहां उन्होंने मप्र में बीआरएस के विस्तार के लिए सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर पार्टी के अध्यक्ष के. चन्द्रशेखर राव ने उनका बीआरएस में शामिल होने का स्वागत किया। केसीआर ने उम्मीद जताई कि रॉय आदिवासियों के अधिकारों के लिए लड़ेंगे।
‘जय आदिवासी युवाशक्ति संगठन’ से बीआरएस होगी मजबूत
प्रमुख आदिवासी अधिकार मंच ‘जय आदिवासी युवाशक्ति संगठन’ के समर्थन से बीआरएस को मजबूती मिलेगी। संगठन के प्रमुख नेता आनंद राय के साथ संगठन के मौजूदा अध्यक्ष लाल सिंह बर्मन, पंचम भील, अश्विन दुबे, गाजीराम बडोले, कैलाश राणा और अन्य लोग भी बीआरएस पार्टी में शामिल हुए। संगठन के संस्थापक विक्रम अचलिया ने कहा कि तेलंगाना राज्य में बीआरएस के अध्यक्ष व मुख्यमंत्री केसीआर के शासन में एसी, एससी-एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यकों के कल्याण और विकास कार्यक्रमों को मध्य प्रदेश में भी आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश मुजाल्दा, महिला कार्यभारी सीमा वास्कले, मध्य प्रदेश अध्यक्ष रामदेव काकोडिया आिद मौजूद रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS