कहीं सीएमएचओ ने बदला प्रभारी मंत्री का आदेश तो कहीं मंत्री का फोन नहीं उठा रहे अफसर

भोपाल। प्रदेश ( MP ) के जिला स्तर पर पदस्थ वरिष्ठ अफसरों ( Senior officers ) से प्रदेश सरकार ( MP Govt. ) के मंत्री ( Minister ) भी अब परेशान होने लगे हैं। इतना ही नहीं एक मंत्री ने जहां अपनी परेशानी खुलकर जिले के प्रभारी मंत्री के सामने रखी है, तो वहीं एक जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के तबादले को लेकर दिए गए आदेश पर किरकिरी का सामना करना पड़ा है, क्योंकि प्रभारी मंत्री का आदेश जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी ने ही निरस्त कर दिया है। वहीं मंदसौर जिले में एक मंत्री द्वारा लिखी गई नोटशीट पर विभाग के अधिकारियों ने कोई तवज्जो नहीं दी है।
मामला 1 -
रायसेन ( Raisen ) जिले के सीएमएचओ ( CMHO ) डॉ. दिनेश खत्री ने जिले के प्रभारी मंत्री ( In-charge minister ) अरविंद भदौरिया ( Arvind Bhadauria) के आदेश की धज्जियां उड़ा दी हैं, जिसके बाद प्रभारी मंत्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही कार्रवाई की भी बात कही है। दरअसल, प्रभारी मंत्री भदौरिया ने रायसेन जिले में स्वास्थ्य विभाग के दो चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी दो बार्डबॉय के तबादले के आदेश जारी किए थे, लेकिन रायसेन सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री ने सारे नियमों को ताक पर रखकर तबादले का आदेश स्थगित कर दिया, जबकि प्रभारी मंत्री के बिना अनुमोदन के ये तबादले वापस नहीं किए जा सकते थे। रायसेन-जिले के प्रभारी मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री की मनमानी कार्यशैली पर नाराजगी जताई है। साथ ही इस मामले के जांच के आदेश दिए हैं। मंत्री भदौरिया के अनुसार यह गंभीर मामला है, जांच के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।
मामला 2 -
प्रभारी मंत्री बृजेंद्र यादव
अशोकनगर के प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर द्वारा विगत दिनों ली गई विभागीय समीक्षा बैठक में मध्य प्रदेश सरकार के पीएचई राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ( Brajendra singh ) ने अपनी लाचारी बताई। उन्होंने ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के सामने ही महाप्रबंधक आरके सक्सेना की शिकायत की। यादव ने महाप्रबंधक सक्सेना से कहा कि कभी भी आप मेरा फोन नहीं उठाते हो, हर दिन में फोन लगा रहा हूं, अगर आप फोन नही उठाएंगे तो किसे लगाऊं। बिजली को लेकर रोज समस्याएं आ रहीं हैं कैसे निराकरण हो। हालांकि इसके बाद ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि हर जनप्रतिनिधि का फोन जरूर उठाएं। अगर नहीं उठाते तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मामला 3 -
मंदसौर जिले में शिकायत को लेकर एक तृतीय श्रेणी कर्मचारी को हटाने के लिए मंत्री हरदीप सिंह डंग ने नोटशीट लिखी, लेकिन जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी नोटशीट को तवज्जो नहीं दी। जिसके बाद जिस कर्मचारी को हटाया जाना था, वह अपनी जगह पर काम कर रहा है। इसको लेकर मंत्री भी आश्चर्य में हैं।
क्या बोले मंत्री -
सीएमएचओ द्वारा मेरे आदेश के विरुद्ध अनियमितता किए जाने की जानकारी आई थी, जिस पर जांच के आदेश वरिष्ठ अधिकारियों को दिए गए हैं। दोषी पाए जाने पर सीएमएचओ के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। - अरविंद भदौरिया, सहकारिता व प्रभारी मंत्री जिला रायसेन
मैने विद्युत विभाग के महाप्रबंधक आरके सक्सेना की कार्यप्रणाली को लेकर अशोकनगर के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के सामने बैठक के दौरान शिकायत दर्ज कराई थी, वे मेरा फोन तक रिसीव नहीं कर रहे थे। जिससे बिजली को लेकर ग्रामीणों की समस्याएं हल नहीं हो पा रहीं थीं। विभागीय मंत्री ने उनको हिदायत दी है। - बृजेंद्र सिंह यादव, राज्यमंत्री, पीएचई
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS