दामाद ही निकला हत्यारा, प्रेम विवाह की वजह से विवाद होने पर दिया वारदात को अंजाम

दामाद ही निकला हत्यारा, प्रेम विवाह की वजह से विवाद होने पर दिया वारदात को अंजाम
X
1 दिन पहले ग्राउंड में मिली थी महिला की लाश, एफएसएल, डॉग स्क्वायड एवं पुलिस की टीम ने सुलझाई हत्या की गुत्थी। पढ़िए पूरी खबर-

दमोह। 24 घंटो पहले होमगार्ड ग्राउंड में एक महिला की रक्त रंजित लाश मिली थी। पुलिस ने हत्या की इस गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस के मुताबिक इस हत्या के पीछे कोई और नहीं बल्कि इस अधेड़ महिला का दामाद ही है। बताया जा रहा है कि एफएसएल, डॉग स्क्वायड एवं पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से इस मामले की जांच की वहीं साइबर सेल की मदद से 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

बता दें शनिवार की सुबह स्थानीय होमगार्ड ग्राउंड एक शव मिला था। शव की शिनाख्त कम्मो बाई के रूप में हुई थी। पुलिस ने जब पड़ताल की और साइबर सेल की मदद ली तो एक बात सामने आई कि इस महिला का विवाद अपने ही दामाद से चल रहा था।

प्रेस वार्ता के दौरान कोतवाली थाना प्रभारी एचआर पांडे ने पूरे मामले का खुलासा किया। महिला की इकलौती बेटी ने भोपाल निवासी आबिद खान से प्रेम विवाह किया था, जो महिला को मंजूर नहीं था। आए दिन इसी बात को लेकर उसका विवाद होता रहता था। आरोपी आबिद ने इससे तंग आकर पूरे झंझट को खत्म करने के लिए भोपाल से एक गाड़ी किराए पर ली और रात में ही दमोह पहुंच गया। यहां पहुंच कर उसने महिला का गला रस्सी से कस कर चाकू से गर्दन पर वार कर दिया।

जब महिला ने दम तोड़ दिया तो उसे होमगार्ड ग्राउंड में फेंक कर आरोपी रात में ही भोपाल के लिए निकल गया, जब साइबर सेल की मदद से पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस की तो सारा सच सामने आ गया। आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू और बची हुई रस्सी का टुकड़ा भी बरामद किया है। वहीं मृतका का मोबाइल भी आरोपी के पास से जब्त हुआ है।

Tags

Next Story