Bhopal news;पूर्व मंत्री और भाजपा नेता के पुत्र की पार्टी में हुई घर वापसी

bhopal news; political news; भोपाल। पूर्व मंत्री और भाजपा नेता जयंत मलैया के पुत्र सिद्धार्थ मलैया की बीजेपी में घर वापसी हो गई है। गहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सिद्धार्थ मलैया को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। पार्टी ने करीब 2 वर्ष पहले हुए उपचुनावों के दौरान पार्टी के विरूद्ध काम करने और अन्य गंभीर आरोपों को लेकर सिद्धार्थ मलैया पर कार्यवाही करते हुए निष्कासित कर दिया था। पार्टी से लंबे अंतराल तक दूर रहे सिद्धार्थ मलैया बीजेपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा सरकार के मंत्रियों और दिग्गज नेताओं से मुलाकात की।
पुराने नेताओं को जोडने, मनाने का सिलसिला हुआ शुरू
भाजपा कार्यालय में औपचारिक कार्यक्रम के तहत मलैया को पार्टी में दोबारा से शामिल किया गया है। मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनावों की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे बीजेपी और कांग्रेस पार्टी में नए और पुराने नेताओं को जोडने, मनाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। आम आदमी पार्टी भी सभी सीटों पर अपने प्रत्यािशयों को उतारने की घोषणा कर चुकी है। नए-नए सदस्याें को पार्टी से जोडा जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS