सपा का मतलब करप्शन, कमीशन और क्राइम : शिवराज सिंह चौहान

भोपाल। मुख्यमंत्री ( Chief Minister ) शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj singh Chauhan ) ने शु्क्रवार को उप्र ( UP ) के दो विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) का चुनाव प्रचार ( Election Campaign ) किया। चौहान ने सकलडीहा विधानसभा चंदौली के सदलपुरा गांव में सभा को संबोधित करते हुए पूर्व की सपा ( SP) सरकार पर जमकर हमला बोला। शिवराज सिंह ने तीन सी का मतलब समझाते हुए कहा कि सपा का मतलब करप्प्शन, कमीशन व क्राइम है।
शिवराज ने कहा कि पहली सी मतलब करप्शन, भ्रष्टाचार। दूसरी सी मतलब कमीशन, सरकारी पैसे ही खा जाओ। तीसरी सी का मतलब क्राइम लोगों को लूटो-मारो। ये कमीशन, करप्शन और क्राइम करने वालो, तुम उत्तर प्रदेश की धरती पर 10 मार्च के बाद कहीं दिखाई नहीं दोगे। यह जनता का राज्य है, यह सरकार गरीबों के लिए है। मुख्तार अंसारी का बेटा अभी वायरल हो रहा है, वह कह रहा है अखिलेश की सरकार आ जाने दो, हिसाब ले लेंगे। अरे अब्बास! तू क्या हिसाब लेगा रे, रस्सी जल गई, ऐंठ नही गई। 10 तारिक के बाद ये ऐंठ भी निकाल दी जाएगी, ये माफिया की ओलाद ये जनता का क्या कर सकता है, लेकिन, सुन ले रे अब्बास, 10 मार्च को योगी सरकार का बुलडोजर तेरा हिसाब करेगा, ये माफिया बचने नहीं दिए जाएंगे। उन्होंने जनता से पूछा कि बताओ जनता को जो लूटते हैं उन्हें जेलों में होना चाहिए या नहीं., इस पर जनता की ओर से जवाब आया होना चाहिए। शिवराज ने कहा उनकी जगह जेल में है, इसके पहले आजम खान, मुख्तार अंसारी, फलाने अंसारी थे, लेकिन अब यह सब के सब दफन कर दिए गए हैं।
साईकिल हो गई पंचर -
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सपा के लोग चिल्लाते हैं, अखिलेश आ जाए, सपा आ जाए। अरे भैया, सपा की साइकिल हो गई पंचर, भारतीय जनता पार्टी जीतेगी बंपर, ये साइकिल बेकार है, ये सपा की साइकिल काहे की साइकिल है। सपा की साइकिल में करप्शन का पहिया लगा है, और कमीशन का हैंडल है। जनता का पैसा ही खा जाते हैं और सीट पर बैठे माफिया जो जनता को लूट लें। अखिलेश बाबू यह साइकिल तो, कबाड़ी के भाव भी नहीं चलेगी। तेरी साइकिल नहीं चलेगी, जनता कह रही है जो राम को लाएं हैं, हम उन्हें लायेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS