कांग्रेस विधायक बिरला की सदस्यता समाप्ति के मसले पर यह बोले विधानसभा अध्यक्ष गौतम

कांग्रेस विधायक बिरला की सदस्यता समाप्ति के मसले पर यह बोले विधानसभा अध्यक्ष गौतम
X
उप चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए विधायक सचिन बिरला की सदस्यता का मसला विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के सामने विचाराधीन है। कांग्रेस की ओर से बिरला की सदस्यता समाप्ति के लिए आवेदन कर रखा गया है। इस मसले पर सवाल करने पर विधानसभा अध्यक्ष गौतम ने कहा है कि वे इस मसले पर शीघ्र ही फैसला लेंगे।

कांग्रेस विधायक की सदस्यत पर निर्णय शीघ्र: गिरीश गौतम

भोपाल। खंडवा लोकसभा सीट के उप चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए विधायक सचिन बिरला की सदस्यता का मसला विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के सामने विचाराधीन है। कांग्रेस की ओर से बिरला की सदस्यता समाप्ति के लिए आवेदन कर रखा गया है। इस मसले पर सवाल करने पर विधानसभा अध्यक्ष गौतम ने कहा है कि वे कांग्रेस विधायक दल द्वारा दिए गए आवेदन पर शीघ्र ही फैसला लेंगे। कांग्रेस ने दलबदल कानून के तहत सचिन की सदस्यता समाप्त करने का आग्रह विधानसभा अध्यक्ष से किया है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मुझे उम्मीद है शीतकालीन सत्र शुरू होने के पहले निर्णय कर दूंगा।


Tags

Next Story