Mahakal Bhasmarati: भक्तों के लिए खास चलाई जाएगी भस्मारती एक्सप्रेस, जानें क्या मिलेगी सुविधाएं

भोपाल : उज्जैन में महाकाल ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के लिए न सिर्फ भारत बल्कि विदेश से भी बड़े तादाद में श्रद्धालु आते है। जिन्हे महाकाल के दरबार तक पहुंचने के लिए कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इन्ही सारी चीज़ो को देखते हुए अब उज्जैन के मेयर मुकेश टटवाल ने भक्तों के लिए स्पेशल बस सुविधा शुरू करने का फैसला लिया।
मेयर मुकेश टटवाल ने खुद दी जानकारी
महाकाल की भस्मारती को देखने के लिए भक्त को लम्बा सफर तय करने के साथ साथ काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन सारी चीज़ो को देखते हुए उज्जैन के मेयर मुकेश टटवाल ने भक्तों को महाकाल आरती में पहुंचाने के लिए जल्द ही एआईसीटीएसएल भस्मारती एक्सप्रेस बस सेवा शुरू करने का फैसला लिया है।
भस्मारती के लिए खास चलाई जाएगी बस
यह बस इंदौर से आधी रात को रवाना होगी, जो सीधे भक्तों को महाकाल के गेट पर छोड़ेगी। इतना ही नहीं भस्म आरती के बाद बस लोगों को लेकर इंदौर भी वापस आएगी। इसकी कार्य योजना फ़िलहाल तैयार की जा रही है, संभवत है आगामी माह से बस सेवा शुरू हो सकती है।
इंदौर से उज्जैन के लिए चलेगी भस्मारती एक्सप्रेस
बता दें कि ये भस्मारती एक्सप्रेस बस श्रद्धालुओं को डायरेक्ट भस्मारती के समय अनुसार इंदौर से लेकर उज्जैन जाएगी और वापस उन्हें इंदौर लाकर छोड़ेगी। इस भस्मारती एक्सप्रेस की बुकिंग भक्त ऑनलाइन भी करवा सकेंगे। इसके साथ ही यात्री अपनी सुविधा के अनुसार आने और जाने दोनों की बुकिंग करा सकेंगे।
इलेक्ट्रिक बस भी चल सकती हैं
भस्मारती एक्सप्रेस में इलेक्ट्रिक बस भी चलाई जा सकती हैं, क्योंकि देशभर के लोग आते हैं, इसलिए एआईसीटीएसएल इलेक्ट्रिक बस भी चला सकता हैं। इसका किराया अभी निर्धारित नहीं किया है लेकिन इसका किराया भी न्यूनतम रहेगा और ये पूर्णत: सुविधाजनक रहेगी। टिकट की बुकिंग ऑनलाइन होगी। शुरुआत में एक बस रहेगी। फिर आवश्यकतानुसार बसों की संख्या बढ़ाते जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS