Indore News; यात्रियों के लिए खुशखबरी, दीपावली में महू और पटना के बीच चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, इस दिन से होगी शुरू

इंदौर ; त्योहार सीजन में यात्रियों को अक्सर सफर करने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कोई बार टिकट नहीं मिलने से परेशानी होती है, तो कोई बार गाड़ियों की संख्या कम होने से भीड़ ज्यादा रहती है, इस वजह से भी लोगों को सफर करने में काफी तकलीफ होती है। इन्ही सारी चीज़ो को देखते हुए रेल प्रशासन ने यात्रियों के हित में बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत अब दीपावली में महू और पटना के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। बता दें कि यह ट्रेनें महू और पटना के बीच 9 नवंबर से एक दिसंबर के बीच चार चक्कर लगाएगी।
यहां देखें पूरी सूची
बता दें कि 09343 डा. आंबेडकर नगर-पटना स्पेशल ट्रेन महू से प्रत्येक गुरुवार को शाम 6.30 बजे रवाना होकर शाम 7.05 बजे इंदौर पहुंचेगी। यहां से यह ट्रेन फतेहाबाद रूट से उज्जैन होते हुए अगले दिन शुक्रवार को शाम 6.30 बजे पटना पहुंचेगी। वहीं वापसी में 09344 पटना-डा. आंबेडकर नगर स्पेशल ट्रेन पटना से प्रत्येक शुक्रवार को रात 9.30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन शनिवार को रात 11.10 बजे इंदौर ठहराव देकर रात 11.55 बजे महू पहुंचेगी।
राजकोट से बरौनी के मध्य चलेगी स्पेशल ट्रेन
इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए रतलाम मंडल के रतलाम स्टेशन पर ठहराव के साथ राजकोट से बरौनी के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराए के साथ किया जाएगा। राजकोट-बरौनी स्पेशल 10 नवंबर से 29 दिसंबर तक राजकोट से प्रति शुक्रवार को 12.50 बजे चलेगी। रविवार को 3.30 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में राजकोट स्पेशल 12 नवंबर से 31 दिसंबर तक बरौनी से प्रति रविवार को दोपहर 1.45 बजे चलेगी और मंगलवार को सुबह 5.50 बजे राजकोट पहुंचेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS