Amarnath Yatra 2023: श्रद्धालुओं के हित में रेल प्रशासन का बड़ा फैलसा, जबलपुर से अमरनाथ के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, ऐसा रहेगा रूट

Amarnath Yatra 2023: श्रद्धालुओं के हित में रेल प्रशासन का बड़ा फैलसा, जबलपुर से अमरनाथ के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, ऐसा रहेगा रूट
X
बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी बड़ी तादाद में भक्त पहुंचते है। लेकिन कुछ ऐसे भी भक्त है जिन्हे बाबा के दर्शन तो करने है लेकिन सुविधा नहीं मिलने के चलते अमरनाथ नहीं पहुंच पाते। इसी को देखते हुए रेलप्रशासन द्वारा यात्रियों के हित में बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत जबलपुर से अमरनाथ के लिए डायरेक्ट ट्रेन की सुविधा शुरू की है। जो कि हफ्ते में चार दिन चलेगी।

जबलपुर ; भारत की सबसे बड़ी धार्मिक यात्राओं में से एक अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 1 जुलाई से शुरू हो गई है। जो कि 70 दिन तक चलेगी। बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी बड़ी तादाद में भक्त पहुंचते है। लेकिन कुछ ऐसे भी भक्त है जिन्हे बाबा के दर्शन तो करने है लेकिन सुविधा नहीं मिलने के चलते अमरनाथ नहीं पहुंच पाते। इसी को देखते हुए रेलप्रशासन द्वारा यात्रियों के हित में बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत जबलपुर से अमरनाथ के लिए डायरेक्ट ट्रेन की सुविधा शुरू की है। जो कि हफ्ते में चार दिन चलेगी।

10 से 31 जुलाई तक चलेगी अमरनाथ स्पेशल ट्रेन

यह स्पेशल ट्रेन जबलपुर से सागर होते नई दिल्ली से जम्मूतवी होकर उधमपुर तक जाएगी। जो की 10 से 31 जुलाई तक चलाई जाएगी। बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए तीर्थ यात्रा काफी उत्साहित हैं। इसलिए श्रद्धालु टिकट की बुकिंग कुछ महीने पहले से करना शुरू कर देते है। जबलपुर रेल मंडल द्वारा भक्तों के हित में लिए गए इस फैसले की वजह से अमरनाथ जानें वालों को अमरनाथ स्पेशल ट्रेन में सफर करने में श्रद्धालुओं को अद्भुत आंनद मिलेगा। साथ ही आरामपूर्वक बाबा के दरबार तक पहुंच सकेंगे।

भोर में 04:45 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी

जबलपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विश्वरंजन ने बताया कि ट्रेन 01449 जबलपुर- उधमपुर स्पेशल ट्रेन 10 जुलाई से चलेगी। यह ट्रेन हर सोमवार को जबलपुर स्टेशन से शाम 4:45 बजे प्रस्थान कर, सिहोरा रोड 17:13 बजे, कटनी मुड़वारा 18:10 बजे, दमोह 19:45 बजे, सागर 20:50 बजे, मालखेड़ी 22:28 बजे और मंगलवार को रात्रि 19:00 बजे उधमपुर स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन 01450 उधमपुर - जबलपुर स्पेशल ट्रेन 11 जुलाई से एक अगस्त तक चलेगी। यह ट्रेन हर मंगलवार को उधमपुर स्टेशन से रात्रि 23:55 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन मालखेड़ी रात्रि 23:30 बजे, सागर 00:30 बजे, दमोह 01:30 बजे,, कटनी मुड़वारा 03:10 बजे, सिहोरा रोड 04:05 बजे और गुरुवार को भोर में 04:45 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।

इन रुट्स पर रुकेगी ट्रेन

अमरनाथ स्पेशल ट्रेन में 24 कोच लगाए गए हैं। इसमें 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 6 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 24 कोच रहेंगे। ट्रेन सिहोरा रोड, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, मालखेड़ी, वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, मथुरा, नई दिल्ली, पानीपत, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट एवं जम्मू तवी स्टेशनों पर रुकेगी।

Tags

Next Story