JABALPUR : रेलवे का बड़ा फैसला, छठ पूजा पर यात्रियों के लिए चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, 18 से 26 नवम्बर तक होगी संचालित

JABALPUR : रेलवे का बड़ा फैसला, छठ पूजा पर यात्रियों के लिए चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, 18 से 26 नवम्बर तक होगी संचालित
X
बता दें कि ये स्पेशल ट्रेन 18 से 26 नवम्बर तक संचालित होगी। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और पुणे-दानापुर-पुणे के मध्य दो-दो ट्रिप स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।

ग्वालियर ; त्योहार के सीजन में यात्रियों को अक्सर सफर करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिसको देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए छठ पर्व में स्पेशल ट्रेन चलने का फैसला लिया है। बता दें कि ये स्पेशल ट्रेन 18 से 26 नवम्बर तक संचालित होगी। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और पुणे-दानापुर-पुणे के मध्य दो-दो ट्रिप स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।

18 से 26 नवम्बर तक संचालित होगी स्पेशल ट्रेन

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 18 एवं 25 नवम्बर को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से 11:05 बजे प्रस्थान कर और अगले दिन 14:00 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन दिनांक 19 एवं 26 नवम्बर को दानापुर स्टेशन से 16:30 बजे प्रस्थान कर और अगले दिन 23:15 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पहुँचेगी।

इन रूट पर चलेगी स्पेशल ट्रेन

इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 13 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

Tags

Next Story