SPECIAL TRAIN FOR UJJAIN; महादेव के भक्तों के हित में रेल प्रशासन का बड़ा फैसला, उज्जैन के लिए इन रूट्स पर चलेगी स्पेशल ट्रेन

SPECIAL TRAIN FOR UJJAIN; महादेव के भक्तों के हित में रेल प्रशासन का बड़ा फैसला, उज्जैन के लिए इन रूट्स  पर चलेगी स्पेशल ट्रेन
X
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने उज्जैन से भोपाल और उज्जैन के बीच स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू किया है। यह खास ट्रेन सप्ताह में दो दिन रविवार और सोमवार को दोनों दिशाओं से चलेगी। जिसकी शुरुआत अगस्त माह से होगी। साथ ही इस ट्रेन में भक्तो की सुविधा का खास ख्याल रखा जाएगा।

इंदौर : महादेव का प्रिय महीना सावन शुरू होने के बाद से महाकाल की नगरी उज्जैन में भक्तों का हुजूम बढ़ता ही जा रहा है। हर दिन बड़े तादाद में देश विदेश से भक्त महादेव के दर्शन के लिए पहुंचते है। इस दौरान भक्तों को सफर के दौरान और महाकाल के दरबार तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिसको देखते हुए रेल प्रशासन ने महादेव के भक्तों के हित में बड़ा फैसला लिया गया है। जिसके तहत अब से पूरे सावन माह श्रद्धालुओं के लिए उज्जैन तक खास ट्रेन चलाई जाएगी।

अगस्त माह में शुरू होगी उज्जैन के लिए स्पेशल ट्रेन

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने उज्जैन से भोपाल और उज्जैन के बीच स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू किया है। यह खास ट्रेन सप्ताह में दो दिन रविवार और सोमवार को दोनों दिशाओं से चलेगी। जिसकी शुरुआत अगस्त माह से होगी। साथ ही इस ट्रेन में भक्तो की सुविधा का खास ख्याल रखा जाएगा। इस स्पेशल ट्रेन के लिए ज्जैन से भोपाल और गुना के बीच में आने वाले स्टेशनों पर इन दोनों पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव दिया गया है।

इन रूट्स पर चलेगी ट्रेन

भोपाल-उज्जैन स्पेशल पैसेंजर ट्रेन के परिचालन दिन में संशोधन किया गया है। यह ट्रेन भोपाल से रविवार और सोमवार को चलेगी। गाड़ी संख्या 09305 उज्जैन-भोपाल स्पेशल ट्रेन 28 अगस्त तक उज्जैन से प्रति रविवार और सोमवार को चलेगी। यह ट्रेन उज्जैन से 10.52 बजे चलेगी और 2.40 बजे भोपाल पहुंचेगी। दोनों तरफ से मक्सी, शुजालपुर, सिहोर, संत हिरदाराम नगर में ठहराव देगी। वहीं 09306 भोपाल-उज्जैन स्पेशल ट्रेन 31 जुलाई से 29 अगस्त तक भोपाल से प्रति रविवार और सोमवार को चलेगी, जबकि गाड़ी संख्या 09303 उज्जैन-गुना स्पेशल ट्रेन 26 अगस्त तक रविवार व सोमवार और 09304 गुना-उज्जैन स्पेशल ट्रेन 29 अगस्त तक सोमवार और मंगलवार तक चलेगी।

Tags

Next Story