Special Trains For Diwali 2023 : दीपावली और छठ पूजा पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे चलाएगा 350 ट्रेनें

भोपाल। दीपावली व छठ पूजा पर घर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने इस साल पहले से तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए रेलवे इस साल 350 से अधिक ट्रेनें चलाने जा रहा है। इसमें भोपाल से 20 जोड़ी ट्रेनें गुजरेंगी तो वहीं दो दर्जन ट्रेनों में जनरल, स्लीपर व थर्ड एसी कोच लगाए जाएंगे। इसके चलते हजारों यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिल सकेगी।
ऐसे में यात्रियों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है
जानकारी के अनुसार त्योहारी सीजन में ट्रेनों में कन्फर्म सीट के लिए अक्सर ही मारामारी देखने को मिलती है। त्योहारी सीजन में अगर घर जाने के लिए लोगों द्वारा यात्रा प्लान अगर एक-दो दिन के आस-पास बनाते हैं तो फिर ऐसे में कन्फर्म सीट के लिए यात्रियों के पास नाम मात्र के ही विकल्प होते हैं। ऐसे में यात्रियों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। कई बार यात्रियों तो तत्काल में भी टिकट नहीं मिल पाती है। इन दिनों भोपाल से गुजरने वाली अधिकांश प्रमुख ट्रेनों में 200 के ऊपर वेटिंग है। हालांकि रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए इस बार त्योहारी सीजन को देखते हुए 350 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इस संबंध में विगत दिनों रेलवे बोर्ड स्तर पर मीटिंग हुई। जिसमें सभी जोन व मंडल से त्योहारी सीजन में ट्रेनों की वेटिंग से संबंधित जानकारी मांगी गई। इसके बाद रेलवे ने पमरे जोन सहित 13 जोन में स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
स्पेशल ट्रेन लगाएगी 4500 से अधिक फेरे
कई बार यात्री जानकारी के अभाव में कन्फर्म सीट की नहीं मिल पाती। रेलवे 13 जोन रूट पर 350 स्पेशल ट्रेन चलाएगा, जो त्योहार के मौसम में लगभग 4500 से अधिक पर फेरे लगाएंगी। इनमें पमरे जोन में दीपावली और छठ के पर्व के देखते हुए यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ के लिए 30 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
थर्ड लाइन: निरीक्षण पूरा, नवंबर तक मिल सकती है यातायात की अनुमति
भोपाल से इटारसी तक पश्चिम मध्य रेलवे की महत्वकांक्षी योजना थर्ड रेल लाइन का काम पूरा हो गया है। बुदनी से बरखेड़ा के बीच 26 किमी पहाड़ी क्षेत्र के विभिन्न सेक्शन का शुक्रवार को सीआरएस ने निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ तकनीकी कामों को पूरा करने के लिए उन्होने रेलवे अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार सीआरएस रेलवे अधिकारियों के साथ एक स्पेशल ट्रेन से सुबह बुधनी-बरखेड़ा के 26 किमी की तीसरी रेललाइन व 1.08 किमी लंबी सुरंग का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान कुछ छोटे-मोटे कामों को पूरा करने के लिए उन्होंने अधिकारियों के निर्देश दिए। दिनभर बारीकी से निरीक्षण का काम चलता रहा। इसके बाद रात करीब 8:30 बजे सीआरएस वापस रानी कमलापति स्टेशन पहुंचे। उम्मीद है कि अगले महीने तक रेल लाइन पर यातायात शुरू होने की अनुमति सीआरएस से मिल सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS