Special Vande Bharat Train : पहली बार दीपावली व छठ पूजा पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन वंदे भारत

Special Vande Bharat Train  : पहली बार दीपावली व छठ पूजा पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन वंदे भारत
X
रेलवे हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन इस बार दीपावली एवं छठ पर स्पेशल ट्रेन के रूप में करने जा रहा है।

भोपाल। रेलवे हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन इस बार दीपावली एवं छठ पर स्पेशल ट्रेन के रूप में करने जा रहा है। इसके तहत दिल्ली से मुंबई व पटना के बीच तीन वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाए जाने की उम्मीद है। यह ट्रेनें भोपाल स्टेशन से होकर गुजरेगी। इससे यात्रियों को त्योहारी सीजन में जहां कंफर्म सीट मिल सकेगी तो वहीं कम समय में यात्री अपने घर पहुंच सकेगा।उल्लेखनीय है कि दीपावली के त्योहारी सीजन को लेकर इन दिनों भोपाल से गुजरने वाली अधिकांश ट्रेनों में 200 से 250 तक की वेटिंग देखने को मिल रही है।

250 से अधिक स्पेशल ट्रेन भी उतरेंगी पटरी पर

रेलवे सूत्रों के अनुसार भोपाल रेल मंडल की ओर से दीपावली व छठ पर यात्रियों को कंफर्म सीट मिल सके। ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे तो वहीं भोपाल सहित देशभर के स्टेशनो ंसे 250 स्पेशल ट्रेन चलेंगी। वहीं पहली बार रेलवे देशभर में करीब दस से अधिक वंदेभारत ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाने की योजना पर काम कर रहा है। इसमें तीन ट्रेनें दिल्ली से मुंबई व पटना रूट पर संचालित होगी जो भोपाल स े होकर गुजरेगी। हालांकि इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को 15 से 30 फीसदी तक अधिक किराया देना होगा।

Tags

Next Story