REWA NEWS: बेजुबान बकरा पहुंचा थाने, दो लोगों ने जताया मालिकाना हक, साबुत भी किए पेश

REWA NEWS: बेजुबान बकरा पहुंचा थाने, दो लोगों ने जताया मालिकाना हक, साबुत भी किए पेश
X
जहां देश भर में आज बकरीद मनाई जा रही है तो वही दूसरी तरफ एक बेजुबान बकरे की थाने में पेशी की गई। जहां पर दो लोगों ने एक बकरे पर अपना अधिकार बताया है। विवाद बढ़ने लगा तो दोनों पक्षों ने समस्या का समाधान पाने के लिए थाने पहुंचे और पुलिस को सारी जानकारी दी। फ़िलहाल पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।

रीवा :जहां देश भर में आज बकरीद मनाई जा रही है तो वही दूसरी तरफ एक बेजुबान बकरे की थाने में पेशी की गई। जहां पर दो लोगों ने एक बकरे पर अपना अधिकार बताया है। विवाद बढ़ने लगा तो दोनों पक्षों ने समस्या का समाधान पाने के लिए थाने पहुंचे और पुलिस को सारी जानकारी दी। मामला सुन पुलिस भी हैरान थी कि कैसे एक बकरे पर दो लोग अधिकार जाता रहे थे । इतना ही नहीं अपनी बात साबित करने के लिए उन्होंने साबुत भी पेश किये। इसके बाद भी मामला सुलझ नहीं पाया, तो पुलिस ने बकरे को हिरासत में ले लिया। फ़िलहाल इस मामले में कार्रवाई जारी है।

बकरे के मालिक का पता लगाने में जुटी पुलिस

दरअसल बकरे का खुद को असली मालिक बताने वाले रीवा के पदमधर कालोनी निवासी संजय खान का कहना है कि उनका बकरा सात-आठ माह पहले चोरी हो गया था, जो कि यही बकरा है, चूंकि उन्होंने बकरे को बचपन से पाला था इसलिए वो उसे अच्छी तरह से पहचानते हैं। साथ ही उनके पास फोटो भी है। तो वहीं, दूसरा पक्ष जो कि वर्तमान में बकरे का मालिक है शाहरुख खान जो रीवा के ही घोघर मोहल्ले में रहते हैं उनका कहना है कि उसने एक साल पहले बकरे को 15 हजार रुपये में खरीदा था और तभी से वो उसे पाल रहा है। फ़िलहाल पुलिस को अभी तक बकरे के मालिक का पता नहीं चला है। जल्द से जल्द बकरे के मालिक की तलाश करने की पुलिस कोशिश कर रही है।

Tags

Next Story