Bhopal News: राजधानी भोपाल में फिर बरपा रफ्तार का कहर! सड़क किनारे खड़े दो दोस्तों को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत

Bhopal News: राजधानी भोपाल में फिर बरपा रफ्तार का कहर! सड़क किनारे खड़े दो दोस्तों को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत
X
हादसे के बाद दोनों को जय प्रकाश अस्पताल ले जाया गया, वहां एक की हालत नाजुक होने के कारण उसे हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया था। हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे को मामूली चोट होने के कारण उसे छुट्टी दे दी गई है।

Bhopal News: भोपाल। एमपी नगर थाना क्षेत्र स्थित मैदा मिल रोड स्टेट आईटी सेंटर के पास तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े दो लोोगें को कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों को जय प्रकाश अस्पताल ले जाया गया, वहां एक की हालत नाजुक होने के कारण उसे हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया था। हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे को मामूली चोट होने के कारण उसे छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि मैदा मिल के पास राजीव नगर निवासी बल्ली शाक्य (50) प्राइवेट ड्राइवर थे। गत 23 नवंबर की रात करीब पौने 9 एक्यूआई सुधारने के निर्देशों पर जैन ने जताया

सड़क किनारे खड़े दो दोस्तों को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत

बजे वह अपने साथी टिंकू के साथ पार्टी मनाकर घर लौट रहे थे। मैदा मिल रोड आईटी सेंटर के पास पहुंचने पर लघुशंका के लिए उन्होंने बाइक सड़क पर खड़ी की और कुछ दूरी पर लघुशंका करने लगे। इस बीच तेज रफ्तार कार के चालक ने दोनों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी कार चालक लेकर फरार हो गया, स्थानीयों ने दोनों घायलों को जेपी अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां बल्ली शाक्य की हालत नाजुक होने के कारण उसे हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। शनिवार 25 नवंबर की सुबह इलाज के दौरान बल्ली शाक्य की मौत हो गई। एएसआई अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि परिजन और अस्पताल से हादसे की सूचना पुलिस को नहीं मिली थी। शनिवार सुबह मर्ग होने पर पुलिस को सूचना दी गई। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक कर आरोपी चालक और वाहन का पता लगाया जा रहा है।

Tags

Next Story