BHOPAL NEWS: राजधानी में बरपा रफ्तार का कहर, चपेट में आई तीन लड़कियां, हालत गंभीर

bhopal accident news: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी में एक बार फिर रफ्तार का कहर बरपा है। यहां बीती रात भीषण सड़क हादसे में तीन लड़कियां हादसे का शिकार हो गई। कार में सवार युवतियां ट्रक की चपेट में आ गई। इस घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक पूरी घटना एयरपोर्ट रोड की बताई जा रही है। स्थानियों को कहना है कि बुधवार देर रात तीन लड़कियां स्विफ्ट कार में सवार होकर जा रही थी। इस दौरान एयरपोर्ट रोड के पास रंगला ढाबे के पास उनकी कार ट्रक की चपेट में आ गई। इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की सूचना फौरन पुलिस और एंबुलेंस को दी गई तीनों घायल लड़कियों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सभी का इलाज जारी है। तीनों युवतियां हमीदिया हॉस्टल की पोस्ट ग्रेजुएशन की छात्रा बताई जा रही हैं।
वहीं पुलिस के मुताबिक को अंजाम देने के बाद ट्रक ड्राईवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया, पुलिस ने ट्रक को जब्त कर अपनी औपचारिकता पूरी करना शुरू कर दिया है ट्रक मालिक थाने बुलाकर पूछताछ की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS