BHOPAL NEWS; MP में भीषण सड़क हादसा ! तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, मौके पर मौत

भोपाल : मध्यप्रदेश में तेज रफ़्तार का कहर थामने का नाम ही नहीं ले रहे है। आए दिन हो रहे भीषण सड़क हादसे के चलते लोगों की मौत हो रही है। ऐसे ही ताजा सड़क हादसे की खबर राजधानी भोपाल से सामने आई है। जहां वीआइपी रोड पर खानूगांव के पास बुधवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसकी वजह से हादसे में युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तो वही हादसे के दौरान रास्ते पर लंबा जाम लग गया। जिसे कड़ी मशकत के बाद पुलिस ने क्लियर करवाया।
टायर फटने की वजह से हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम इमरान खान है। जो कि एक कंपनी में ड्राइवर था। इमरान बुधवार सुबह करीब छह बजे वह कंपनी के एक अधिकारी को छोड़ने राजा भोज एयरपोर्ट गए थे। वहां से वह वापस लौट रहे थे। इसी दौरान वीआइपी रोड पर खानूगांव के पास टायर फटने से उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई थी। इस हादसे में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बेसुध इमरान को तुरंत अस्पताल लेकर गए। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पोस्टमार्टम के बाद 48 वर्षीय इमरान खान के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS