तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौके पर मौत

तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौके पर मौत
X
डंपर में फंसी बाइक, करीब तीस मीटर तक घसीटता ले गया चालक। बाइक में पीछे से टक्कर लगने के कारण बाइक सवार सड़क पर गिर गया। सड़क पर गिरते ही डंपर का पहिया बाइक उसके सिर से गुजरता हुआ निकल गया, बाइक डंपर में फंसकर करीब तीस मीटर तक घिसटती गई।

भोपाल। मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित समरधा पुलिया के पास गुरुवार सुबह करीब 11 बजे के आसपास मंडीदीप की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। पीछे से टक्कर लगने के कारण बाइक सवार बाइक समेत सड़क पर गिर गया। सड़क पर गिरते ही डंपर का पहिया बाइक उसके सिर से गुजरता हुआ निकल गया, जबकि बाइक डंपर में फंसकर करीब तीस मीटर तक घिसटती गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने युवक का शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस डंपर और बाइक बरामद कर आरोपी चालक की तलाश कर रही है।

एसआई अरुण शर्मा ने बताया कि अनुज साहू पिता हरगोविंद साहू (23) वार्ड नंबर-17, महिमाधाम कॉलोनी, मंडीदीप में रहता था। वह निजी अस्पताल में नौकरी करता था। गुरुवार सुबह करीब 11 बजे के आसपास अनुज अपने परिचित मोहन वानखेड़ा की बाइक से अस्पताल ड्यूटी पर जा रहा था। इस दौरान राधाकृष्ण पुरम कॉलोनी होशंगाबाद रोड पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद अनुज बाइक समेत सड़क पर गिर गया। अनुज के गिरते ही डंपर का पहिया उसके सिर से गुजर गया, जबकि डंपर में बाइक फंसकर करीब तीस मीटर तक घिसटती रही। डंपर में बाइक फंसने के कारण डंपर चालक डंपर छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने वहां से गुजर रहे एक अन्य लोडिंग वाहन से अनुज का शव पीएम के लिए एम्स मर्चूरी पहुंचाया।

घर में सबसे छोटा बेटा था अनुज

अनुज के पिता हरगोविंद साहू ने बताया कि अनुज घर में सबसे छोटा था, जबकि बड़े बेटा और बेटी है। अनुज गुरुवार सुबह ड्यूटी जाने का कहकर घर से निकला था। उसने कहा था कि जल्द लौट आऊंगा। इससे पहले ही डंपर ने उसकी जान ले ली।

Tags

Next Story