ujjain news; MP में तेज रफ़्तार का कहर जारी ! बस ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, मौके पर एक की मौत, 2 घायल

उज्जैन ; मध्यप्रदेश में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां बाइक सवार एक परिवार भगवान के दर्शन कर लौट रहा था। इस दौरान एक तेज रफतार बस ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी वजह से मौके पर महिला की मौत हो गई। तो वही दो अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए। जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।
हादसे में महिला की मौत
बता दें कि यह भीषण सड़क हादसा उज्जैन के चिंतामण ब्रिज पर हुआ। जब शंकरपुर में रहने वाला नाथुलाल अपनी पत्नी और पोते के साथ चिंतामण मंदिर दर्शन कर लौट रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार परिवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी वजह से बाइक पर पीछे बैठी रंभाबाई की सिर में चोट लगने से मौत हो गई। जबकि पति और पोता गंभीर घायल हुए है। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी देते हुए नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि हादसे में परिवार बुरी तरह घायल हो गया है। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। इसके साथ ही मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दिया गया है। आरोपी बस ड्राइवर की तलाश जारी है। आस पास लगे cctv कमरे भी चेक किये जा रहे है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS