BHIND NEWS; MP में बदमाशों का आतंक, सरेराह फायरिंग कर इलाके में फैलाई दहशत, वारदात CCTV कैमरे मे कैद

भिंड : मध्यप्रदेश में बदमाशों का आतंक दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे ही दबंगई का ताजा मामला भिंड जिले से सामने आय है। जहां कुछ अज्ञातों द्वारा बीच रास्ते में खुले आम गोलियां चलाई गई। जिसके चलते मौके पर मौजूद राहगीरों मे भगदड़ मच गई। इस आपराधिक गतिविधि का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे कुछ दबंगों ने दहशत फैलने के इरादे से खुले आम गोलियां बरसाई। इस वीडियो के सामने आने के बाद एक बात तो साफ़ है कि मध्य प्रदेश में दबंगों के हौसले बुलंद है और पुलिस के प्रति बहशत कम।
IPC की धारा 308 के तहत मामला दर्ज
बता दें कि ये वायरल वीडियो कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले भिंड बायपास रोड लहार चूंगी के पास की कल देर शाम की है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली व देहात थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। इसके साथ ही सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सतेंद्र राजपूत ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ IPC की धारा 308 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इस घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ बेखौफ आरोपी द्वारा लगभग आधा दर्जन से अधिक फायरिंग की गई है। जिसकी वजह से आस पास के इलाको में हड़कप मच गया है। हालांकि गनीमत रही की इस हादसे में किसी तरह की जानहानि नहीं हुई। फ़िलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS