SP का बड़ा एक्शन ! थाना प्रभारी समेत 7 पुलिसकर्मी लाइन अटैच, इस मामले को लेकर गिरी गाज

SP का बड़ा एक्शन ! थाना प्रभारी समेत 7 पुलिसकर्मी लाइन अटैच, इस मामले को लेकर गिरी गाज
X
SP ने सिंहौनियां थाना प्रभारी समेत 7 पुलिसकर्मी को लाइन अटैच कर दिया। एसपी की इस कार्रवाई ने जिले भर के पुलिस थानों में हड़कंप मचा दिया है।

मुरैना :मध्यप्रदेश में लगातार पुलिसकर्मियों की दादागिरी बढ़ते ही जा रही है। आए दिन किसी न किसी वजह से पुलिसकर्मी आम जानत को परेशान करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती है। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के मुरैना से सामने आया है। जहां एक निर्दोष को कुछ पुलिस कर्मियों ने बेरहमी से पीटा और जेल में बाद कर दिए। जिसके बाद इस घटना की जानकारी SP शेलेन्द्र सिंह चौहान को लगी तो उन्होंने तुंरत कार्रवाई करते हुए जिले के SP ने सिंहौनियां थाना प्रभारी समेत 7 पुलिसकर्मी को लाइन अटैच कर दिया। एसपी की इस कार्रवाई ने जिले भर के पुलिस थानों में हड़कंप मचा दिया है।

पुलिसकर्मियों ने एक निर्दोष को बेरहमी से पीटा

यह पूरा मामला मुरैना जिले का है। जहां सिंहौनियां थाना प्रभारी रूबी तोमर ने अपनी पावर का इस्तिमाल करते हुए एक बेगुनाह युवक को बेरहमी से पिटा और जेल में बंद कर दिया गया। जानकारी के अनुसार पीड़िता का नाम नरेंद्र तोमर है,जो माता का पुरा गांव का रहने वाला है। बता दें, कि माता का पुरा गांव में धर्मेन्द्र तोमर व उसके पड़ोसी प्रमोद तोमर का मकान सटकर बना हुआ है। एक दिन प्रमोद तोमर का नाबालिग बेटा अपने घर के बगल में पटिया लगा रहा था । जिस पर धर्मेन्द्र तोमर के नाबालिग बेटे ने रोक दिया। इसके बाद दोनों में विवाद हो गया और प्रमोद तोमर ने इसकी शिकायत सिंहौनियां थाना प्रभारी रूबी तोमर से की। बता दें कि प्रमोद तोमर सिंहौनियां थाना पुलिस का मुखबिर था। लिहाजा उसने अपनी पहुंच का फायदा उठाकर सिंहौनियां थाना पुलिस से शिकायत की जिसके बाद थाना प्रभारी समेत 7 पुलिसकर्मी ने धर्मेन्द्र तोमर को बेरहमी से पिटा और जेल में बंद कर दिया।

घटना की शिकायत पीड़ित ने CM हेल्प लाइन पर की

जिसके बाद इस घटना की शिकायत पीड़ित ने CM हेल्प लाइन पर की। जिसके बाद पुलिसकर्मियो को इस बात का पता चला तो उन्होंने फिर से धर्मेन्द्र तोमर को घर से उठा लिया और शिकायत वापस करने के लिए कहा लेकिन उसने शिकायत वापस नहीं ली। जिस पर पुलिस वाले उससे नाराज हो गए और धर्मेन्द्र तोमर तो दोबारा बेरहमी से पीटा जिसके चलते पीड़ित को गंभीर चोट आई। इसके साथ ही धर्मेन्द्र तोमर के पास रखे 5000 रूपए भी पुलिस वालो ने लूट लिए। जिसको वापस करने की मांग करने पर सिंहौनियां थाना प्रभारी रूबी तोमर ने उसे जूते से पीटा।

पुलिस अधीक्षक ने किया लाइन हाजिर

इस मामले को मुरैना SP शेलेन्द्र सिंह चौहान ने गंभीरता से लिया तथा सोमवार को सिंहौनियां थाना प्रभारी रुबी तोमर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। इसके साथ ही इस घटना में शामिल पुलिसकर्मी आरक्षक राहुल सिकरवार, शैलेन्द्र सिंह सिकरवार, राहुल राजावत, उपेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह तथा सुनील को भी लाइन हाजिर कर दिया है। SP एक्शन के बाद चोरों तरफ हड़कप मचा हुआ है। साथ ही SP के एक्शन की लोग जमकर तारीफ कर रहे है।

Tags

Next Story