SEHORE NEWS; भाषण के दौरान भरभराकर के गिरा मंच, कांग्रेस नेताओं को आई गंभीर चोट, मची अफरा तफरी

SEHORE NEWS; भाषण के दौरान भरभराकर के गिरा मंच, कांग्रेस नेताओं को आई गंभीर चोट, मची अफरा तफरी
X
बीते दिनों देवास जिले की सोनकच्छ विधानसभा में जन आक्रोश यात्रा निकाली गई थी। जिसमे कांग्रेस के दिग्गज नेता शमिल हुए थे। इस दौरान पोस्ट ऑफिस के पास कांग्रेस दावेदार राजीव गुजराती ने सभी के स्वागत के लिए मंच बनवाया था। कांग्रेस के नेता जैसे ही मंच पर चढ़े वैसे ही मंच भरभराकर के गिर गया।

सीहोर; विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस द्वारा प्रदेशभर में जन आक्रोश यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा महज 15 दिनों में 230 विधानसभा को कवर कर जनता को साधने का प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा शुक्रवार को मध्य प्रदेश के सीहोर पहुंची। जिसमे शामिल होने के लिए जीतू पटवारी, कुणाल चौधरी सहित अन्य दिग्गज नेता पहुंचे। इस दौरान जब कांग्रेस नेता जनसभा को संबोधित करने मंच पर पहुंचे तो सभी नेता मंच टूटने की वजह से जमीन पर गिर गए। जिसकी वजह से सभी को गंभीर चोट भी आई। जिसको देखते ही देखते कार्यक्रम स्थल पर अफरा तफरी मच गई।

जन आक्रोश रैली के दौरान सीहोर में मंच टूटा

जानकारी के अनुसार बीते दिनों देवास जिले की सोनकच्छ विधानसभा में जन आक्रोश यात्रा निकाली गई थी। जिसमे कांग्रेस के दिग्गज नेता शमिल हुए थे। इस दौरान पोस्ट ऑफिस के पास कांग्रेस दावेदार राजीव गुजराती ने सभी के स्वागत के लिए मंच बनवाया था। कांग्रेस के नेता जैसे ही मंच पर चढ़े वैसे ही मंच भरभराकर के गिर गया। जिस वजह से पूर्व आष्टा के नपाध्यक्ष कैलाश परमार सहित कई नेता मंच से नीचे गिर गए। लेकिन जीतू पटवारी बाल-बाल बच गए।

सज्जन सिंह वर्मा, दीपक जोशी सहित अन्य नेता मौजूद

गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। मंच पर एक साथ अधिक लोग खड़े होने के चलते मंच अचानक धसक गया। जिसके बाद नेताओं को उठाया गया। बता दें कि इस सभा में मप्र कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, पूर्व केंद्रीय मंत्री और यात्रा प्रभारी कांतिलाल भूरिया, AICC प्रभारी संजय दत्त, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा,... पूर्व मंत्री दीपक जोशी, युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर विक्रांत भूरिया, विधायक विजयलक्ष्मी साधौ, कुणाल चौधरी, मनोज चावला, मनोज राजानी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Tags

Next Story