Mp Election 2023 : राजनीतिक भविष्य की तलाश में प्रदेश के नौकरशाह अफसर, अब तक इन्होंने किया मुकाम हांसिल

Mp Election 2023 : राजनीतिक भविष्य की तलाश में प्रदेश के नौकरशाह अफसर, अब तक इन्होंने किया मुकाम हांसिल
X
मध्यप्रदेश की राजनीति में पार्टी नेता, कार्यकर्ताओं के अलावा प्रदेश नौकरशाही अफसर भी राजनैतिक भविष्य तलाशते आ रहे है। खास तौर पर ग्वालियर-चंबल संभाग में कलेक्टर, आईडी, एसपी, आयुक्त जैसे आला अधिकारी सेवानिवृत्त होने के बाद राजनीति में जोर आजमने से पीछे नहीं है। बीते कई सालों में कई नौकरशाही अफसरों ने प्रदेश स्तर से लेकर केंन्द्र तक राजनीति में मुकाम हांसिल भी किया है

MP Election 2023 : मध्यप्रदेश की राजनीति में पार्टी नेता, कार्यकर्ताओं के अलावा प्रदेश नौकरशाही अफसर भी राजनैतिक भविष्य तलाशते आ रहे है। खास तौर पर ग्वालियर-चंबल संभाग में कलेक्टर, आईडी, एसपी, आयुक्त जैसे आला अधिकारी सेवानिवृत्त होने के बाद राजनीति में जोर आजमने से पीछे नहीं है। बीते कई सालों में कई नौकरशाही अफसरों ने प्रदेश स्तर से लेकर केंन्द्र तक राजनीति में मुकाम हांसिल भी किया है।

ये अधिकारी रहे राजनीति में सफल

मध्यप्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता, दो बार के विधायक और पूर्व मंत्री स्स्तम सिंह आईजी रह चुके है। तो वही सेवानिवृत्त आइएएस भागीरथ प्रसाद भिंड से भाजपा से सांसद चुने गए। वही श्योपुर जिले के कलेक्टर रहे पन्नालाल सोलंकी निर्दलीय विधानसभा का चुनाव लड़े, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

ये अधिकारी तलाश रहे राजनीतिक भविष्य

ग्वालियर-चंबल में ऐसे कई नौकरशाह अफसर है जो इन दिनों राजनीतिक भविष्य तलाश रहे है। जिनमें से एक है मुरैना कलेक्टर रहे एमके अग्रवाल, एमके अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी से अपने राजनैतिक करियर की शुरूआत कर रहे है। वही मप्र के स्पेशल डीजीपी पुरुषोत्तम शर्मा भले ही नौकरी में है, लेकिन राजनीति में हाथपैर मारने नहीं चूक रहे है। उन्होंने ग्वालियर-चंबल की जौर सीट से टिकट की दावेदारी की लेकिन सफल नहीं हो सके।

ये अधिकारी भी पीछे नहीं!

इतना ही नहीं मप्र के तेजतर्राट सीनियर आइपीएस अधिकारी पवन जैन भी राजनीति में जोर आजमा रहे है। वह राजस्थान की राजाखेड़ा सीट से भाजपा से टिकट की दावेदारी कर रहे है। ठीक उसी तरह आइएएस राजीव शर्मा चुनाव लड़ने के लिए दो साल पहले ही रिटायरमेंट ले चुके है। शर्मा कांग्रेस से टिकट की जुगत में है। इतना ही नहीं वर्तमान आइजी महेंद्र सिंह सिकरवार भी सुमावली से चुनावी मैदान में उतरने का मन बना रहे है।

Tags

Next Story