MPPSC Exam 2021: राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2021 कल, 63 पदों पर 1700 परीक्षार्थी होंगे शामिल, गाइडलाइन जारी

इंदौर :मप्र लोकसेवा आयोग ने राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2021 की एग्जाम डेट्स जारी कर दी है। परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त को किया गया है। जिसमे करीबन 1700 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 63 पदों पर आयोजित की गई इस परीक्षा के लिए प्रदेशभर में अलग अलग जगहों पर केंद्र बनाए गए है।बता दें की रविवार को आयोजित इस परीक्षा का आयोजन सुबह 10 बजे से 1 बजे तक किया गया है।
उड़नदस्ता केंद्रों पर रखेगा निगरानी
इसके साथ ही परीक्षा में किसी तरह की नक़ल न हो इसके लिए उड़नदस्ता केंद्रों पर निगरानी रखेगा। बीते साल आयोग ने राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 का रिजल्ट घोषित किया। 63 विभिन्न पदों के लिए 1206 मुख्य सूची और 569 प्रावधिक सूची में बनाई। वेबसाइट पर मप्र लोकसेवा आयोग ने जानकारी अपलोड कर दी है। इसके साथ ही अधिक जानकारी उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर विजिट कर सकते है। इसके साथ ही आयोग ने परीक्षा को लेकर कुछ गाइड लाइन जारी किए है। जो इस प्रकार है।
परीक्षार्थियों के लिए आयोग ने जारी की गाइडलाइन
= परीक्षा हाल में किसी भी तरह के गहने, कड़ा और पूरी बांह के कपड़े पहनकर आना वर्जित है।
= जूतों के बजाय सैंडल और चप्पल पहनकर आने के लिए बोला है।
= परीक्षार्थी अपने साथ केंद्र पर सिर्फ पानी बोतल लेकर जा सकते है। वह भी पारदर्शी बोतल होना चाहिए।
= परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक उपकरण और स्मार्ट वाच या घड़ी पहनकर आने पर रोक ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS