ODISHA TRAIN ACCIDENT: ओडिशा रेल हादसे पर सीएम शिवराज सहित प्रदेश के नेताओं ने जताया दुख, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

ओडिशा : ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम हुए ट्रेन हादसे की वजह से अभी तक 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार एक साथ तीन ट्रेनों की टक्कर होने की वजह से यह हादसा हुआ। बता दें कि ये बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) और मालगाड़ी आपस में टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी। ट्रेन के कई डिब्बे मालगाड़ी पर चढ़ गए। जानकारी के मुताबिक, सात डिब्बे पलट गए, चार डिब्बे रेल बाउंड्री के बाहर चले गए। कुल 15 बोगी बेपटरी हुई हैं। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 237 लोगों की मौत और 900 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है।
सीएम शिवराज दुःख किया व्यक्त
इस हादसे को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुःखद और हृदय विदारक है। ईश्वर से शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की क्षमता प्रदान करने तथा घायलों की कुशलता एवं शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।
कमलनाथ ने कहा बचाव दल को शीघ्र सफलता मिले
इसके साथ ही पीसीसी चीफ कमलनाथ और वीडी शर्मा ने भी ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। पीसीसी चीफ ने लिखा - उड़ीसा में हुई ट्रेन दुर्घटना में 50 लोगों की मृत्यु और बहुत से लोगों के घायल हो जाने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि राहत और बचाव दल को शीघ्र सफलता मिले और अधिक से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके।
वीडी शर्मा ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा -ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना में कई अनमोल जिंदगियों के काल कवलित होने का हृदय विदारक समाचार सुनकर मन व्यथित है।शोकमय परिजनों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को शांति दें एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
ॐ शांति।
पीएमओ ने भी जारी की अनुग्रह राशि
इसके साथ ही पीएम मोदी ने ओडिशा ट्रेन दुर्घटना पीड़ितों के लिए 2 लाख रुपये, घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है. पीएमओ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. पीएमओ कार्यालय ने इस बाबत ट्वीट किया, "ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए पीएमएनआ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाएंगे, जबकि घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे."
रेल मंत्री ने 10-10 लाख रुपये देने का किया ऐलान
रेल मंत्री, अश्विनी वैष्णव ने इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया ही साथ ही उन्होंने कहा कि, "इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए दो लाख रुपये, मामूली रूप से चोटिलों के लिए 50,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी."
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS