Bhopal: 10 जुलाई को सीएम भेजेंगे 'लाड़ली बहना योजना' के तहत बहनों के खाते में रुपए, हर जिलों मेें होंगे कार्यक्रम

Bhopal News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 जुलाई को इंदौर से प्रदेश की 1.25 करोड़ से अधिक बहनों के खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि सिंगल क्लिक से भेजेंगे। इस दौरान वह सभी जिलों में मौजूद लाड़ली बहनों को वर्चुअली संबोधित भी किया जाएगा।
मुख्यमंत्री चौहान गुरुवार को इंदौर से राज्य स्तरीय एवं जिलों के कलेक्टरों से जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी प्राप्त कर उसकी समीक्षा कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कलेक्टर आगर-मालवा और जनप्रतिनिधियों को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने समस्त जिलों में यह कार्य शत-प्रतिशत करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि प्रत्येक जिले में गठित लाड़ली बहना सदस्यों को विशेष ट्रेनिंग मॉड्यूल का लाभ मिल रहा है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में यह प्रशिक्षण हो चुका है। उन्होंने सभी जिलों को यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
बहनों की दिलवाई जाएगी शपथ
मुख्यमंत्री की लाड़ली बहना योजना के प्रति काफी उत्साह का वातावरण है। कार्यक्रम की जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। 10 जुलाई को इंदौर कॉरिडोर ग्राउंड में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में करीब एक लाख बहनों को संबोंधित किया जाएगा और कर्तव्य निर्वहन के लिए लाड़ली बहनों को शपथ दिलवाई जाएगी।
101 फीट की राखी की जाएगी भेंट
राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए इंदौर में स्थानीय प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आयोजन में बहनें मुख्यमंत्री को 101 फीट की विशाल राखी भेंट की करेंगी। स्वराज संस्थान के सहयोग से महिला स्वतंत्रता सेनानियों की जानकारी देने वाली चित्र प्रदर्शनी भी लगेगी।
Also Read: मध्य प्रदेश में हुआ प्रशाशनिक फेरबदल , मनीष सिंह को बनाया गया जल संसाधन विभाग का प्रमुख सचिव
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS