20 साल से नहीं हुए स्टेट फामेर्सी काउंसिल मप्र के चुनाव, जानिए फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने किसे लिखा पत्र

भोपाल। स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने मप्र राज्य फामेर्सी काउंसिल के चुनाव जल्द कराने की मांग की है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजन नायर ने फामेर्सी काउंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ मोंटू एम पटेल को पत्र लिखकर जल्द चुनाव कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि चुनाव नहीं होने की वजह से काउंसिल में कई अनियमितताएं हैं। फार्मासिस्टों की समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा हैं। 20 साल से काउंसिल के चुनाव नहीं हुए हैं।
की जा रही समस्याओं की अनदेखी
राजन नायर ने बताया कि फार्मासिस्ट की कई बड़ी समस्याएं हैं, जिनकी अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि फामेर्सी काउंसिल आफ इंडिया के साथ ही सभी फार्मेसिस्ट एक हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे। सभी के दस्तखत वाले कागजात प्रधानमंत्री कार्यालय को भी भेजे जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS