MP Politics : प्रदेश अध्यक्ष ने की गोपनीय बैठक, फिर साधा विरोधियों पर निशाना

कटनी। जैसा कि सबको पता ही है चुनाव आने के साथ ही पार्टियों में नाराजगी का दौर चालू हो गया था। टिकटों के वितरण के कारण कई नेता, कार्यकर्ता बागी भी हो चुके थे। कई इस्तीफे, शक्ति प्रदर्शन आदि भी हुए। इन सभी के मद्देनज़र आज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने गोपनीय बैठक आयोजित की। जिसमें कार्यकर्ताओं के इस तरह बागी होने पर चर्चा की गई। बैठक के बाद शर्मा ने मीडिया से बीत की जिसमें उन्होंने कंग्रेस की पोल अखिलेश यादव द्वारा खोले जाने की बात कही। साथ ही कांग्रेस पर अन्य मुद्दों को लेकर भी कटाक्ष किया है।
कांग्रेस पार्टी की कोई औकात नहीं
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने कार्यकर्ताओं के बागी होने के निर्णय पर भाजपा कार्यालय में गोपनीय बैठक आयोजित की। जिसमें कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से इस मुद्दे पर चर्चा की गई। चर्चा के बाद मीडिया से बात करते हुए उनका कहना था कि आज समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने मप्र के अंदर कांग्रेस की पोल खोलकर रख दी है। उनका कहना है कि अखिलेश यादव ने कह दिया है कि मध्यप्रदेश के अंदर कांग्रेस पार्टी की कोई औकात नहीं है। साथ ही वे बोले हैं कि अखिलेश यादव ने यहां तक कह दिया है कि वे कांग्रेस के छुटभैया नेताओं से बात नहीं करते। इस बात के हवाले से वीडी शर्मा ने कांग्रेस के हालात की बात कही है। उनका कहना है कि अखिलेश ने तो यह भी कहा है कि मुझे ये भी नहीं पता कि ये दिल्ली के अंदर ये क्या तय करते हैं और किसी राज्य के अंदर जा करके क्या तय करते हैं। वीडी का कहना है कि ये कांग्रेस के हालात हैं किस प्रकार से कांग्रेस पर समाजवादी पार्टी ने प्रहार किया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस की औकात आज बता दी है।
आगामी चुनाव को लेकर वीडी शर्मा का कहना है कि इस बार पार्टी अभी तक की सर्वाधिक सीट जीत कर इतिहास बनाएगी। हमने 200 पार का नारा दिया ही है। कार्यकर्ताओ के बागी होने के सवाल पर उनका कहना है कि इतना बड़ा दल है तो अगर कोई अपनी बात कहता है तो क्या गलत है। कार्यकर्ता है अपनी बात कहता ही है। शर्मा ने कहा अरे कुछ भी नहीं है जी बीजेपी एक परिवार है और इसमें अगर कोई कार्यकर्ता प्लस माइनस होता है तो यह हमारी जवाबदारी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं के बागी होने की बात को नकारते हुए कहा कि सभी एक सूत्र में हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा एमपी की जनता को लिखे गए पत्र की भी बात कही है। टिकट वितरण को लेकर भी उनका कहना है कि सभी को सम्मान के साथ मैदान में उतारा गया है। जीत हमारी ही होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS