यूक्रेन में फंसी कटनी की बच्ची की सकुशल वापसी के लिए प्रदेश अध्यक्ष ने विदेश राज्य मंत्री से बात की

भोपाल। भाजपा ( BJP ) के प्रदेश अध्यक्ष ( State President ) व सांसद ( Member of parliament ) विष्णु दत्त शर्मा ने ( Vishnu Dutt Sharma )शुक्रवार को यूक्रेन संकट ( Ukraine crisis ) के चलते वहां मुश्किल घड़ी का सामना कर रही कटनी ( Katni ) की छात्रा सुनीति सिंह ( Suniti Singh ) की वापसी को लेकर विदेश राज्यमंत्री ( Minister of State for External Affairs ) वी मुरलीधरन ( V. Muraleedharan ) से सहायता मांगी। शर्मा ने बताया कि उनके संसदीय क्षेत्र कटनी की सुनीति सिंह मेडिकल की छात्रा के रूप में यूक्रेन में अध्ययन कर रही हैं, उनकी सहायता को लेकर विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ( V. Muraleedharan ) से बात की है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद शर्मा ने बताया कि जैसे ही उन्हें उनके संसदीय क्षेत्र कटनी की छात्रा के यूक्रेन में होने और भारत वापसी के लिए इंतजार करने की जानकारी मिली, वैसे ही शर्मा ने विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ( V. Muraleedharan ) से बात की। शर्मा ने उन्हें तत्काल मैसेज कन्वे किया हमने उन्हें डिटेल उपलब्ध कराई। उन्होंने मुझे फोन करके आश्वस्त किया कि सारे भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सक्रियता के साथ प्रयासरत हैं और हम सब लोग लगे हैं। कटनी की छात्रा का भी उन्हें डिटेल दिया है, विशेष चिंता करके जल्दी ही भारत आएगी कटनी अपने परिवार के पास पहुंचेगी। मुझे विदेश राज्यमंत्री भी वी मुरलीधरन ( V. Muraleedharan ) ने मैसेज किया है मैंने उनका विशेष धन्यवाद दिया है। उन्होंने तत्काल मैसेज किया इससे विदेश राज्यमंत्री की सक्रियता समझी जा सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS