उमा भारती का एक और बयान – उतनी कोशिशों में तो हम पूरा प्रदेश जीत जाते

उमा भारती का एक और बयान – उतनी कोशिशों में तो हम पूरा प्रदेश जीत जाते
X
मंत्रिमंडल विस्तार के बाद भाजपा नेत्री उमा भारती ने ट्वीटर पर की टिप्पणी। पढ़िए खबर-

भोपाल। शिवराज सिंह चौहान सरकार में मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद नाराजगी की खबरों के साथ ही भाजपा नेत्री उमा भारती का एक बयान भी ट्वीटर पर खूब वायरल हो रहा है।

उन्होंने अपने ट्वीटर पर लिखा है कि लॉकडाउन के पहले फ़रवरी के अंत में जब मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिरने को आ गयी, तभी से मेरा यह मत था कि विधानसभा भंग कराके शिवराज जी के नेतृत्व में चुनाव होना चाहिये। इन 24 सीटों को जीतने के लिए हम जितना प्रयास करेंगे, उतने में हम पूरा प्रदेश जीत जाते।





Tags

Next Story