Statue of Oneness : साधु-संतों के महाकुंभ के बीच आचार्य शंकर की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का इस दिन होगा अनावरण

Statue of Oneness  : साधु-संतों के महाकुंभ के बीच आचार्य शंकर की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का इस दिन होगा अनावरण
X
तपोभूमि ओंकारेश्वर में एकात्म धाम के अंतर्गत आदिगुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची बहुधातु बाल स्वरुप प्रतिमा का अनावरण वैदिक रीति के साथ देश के प्रमुख साधु-संतों की उपस्थिति में 18 सितंबर को किया जाएगा।

ओंकारेश्वर। तपोभूमि ओंकारेश्वर में एकात्म धाम के अंतर्गत आदिगुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची बहुधातु बाल स्वरुप प्रतिमा का अनावरण वैदिक रीति के साथ देश के प्रमुख साधु-संतों की उपस्थिति में 18 सितंबर को किया जाएगा। प्रतिमा अनावरण के साथ ही यज्ञ, हवन, पूजन, पारायण, संत-समागम सहित विभिन्न कार्यक्रम रखे गए हैं। इसकी व्यापक तैयािरयां जोर शोर से चल रही हैं। माना जा रहा है कि प्रतिमा का अनावरण पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का निर्माण पूर्ण हो चुका है। इसे ‘स्टैच्यू ऑफ वननेस’ नाम दिया गया है।

वैदिक रीति से पूजन और 21 कुंडीय हवन होगा

निर्माण कार्य में लगे बड़े-बड़े लोहे के पाइप एवं साइड़ सपोर्टरों को हटाना बाकी रह गया है। वर्तमान मे यहां 11 से 19 सितंबर तक प्रतिदिन प्रस्थानत्रय भाष्य पारायण शुरु किया जा चुका है वहीं 15 से 19 सितंबर तक देश के विशिष्ट साधु-संतों द्वारा वैदिक रीति के पूजन और 21 कुंडीय हवन किया जाएगा। जिसके लिए दो बड़ी-बड़ी प्राचीन पद्धति के अनुसार यज्ञ शालाओं का निर्माण भी किया जा चुका है। ये दोनों कार्यक्रम ओंकारेश्वर के ॐकार पर्वत पर सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक चलेंगे।

केरल की पारंपरिक पद्धति से होगा संतों का स्वागत

18 सितंबर को सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक एकात्मता की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम होगा। अनावरण का मुख्य कार्यक्रम सुबह साढ़े 10 बजे से प्रारंभ होगा। ओंकारेश्वर आए संतों का स्वागत केरल की पारंपरिक पद्धति के अनुसार किया जाएगा।

एमपी टूरिज्म, संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा

जगतगुरु शंकराचार्य की ओंकारेश्वर में प्रतिमा स्थापना का काम जोरों पर चल रहा है। कार्यक्रम संस्कृति विभाग के आचार्य शंकरन्यास के अधीन हो रहा है, लेकिन व्यवस्थाओं की नोडल एजेंसी एमपी टूरिज्म है। कार्यक्रम में देशभर से अतिथि ओंकारेश्वर आ रहे हैं, जिसमें शंकराचार्य,महामंडलेश्वर सहित कई साधु संत शामिल होंगे। सभी वीवीआइपी अतिथियों की व्यवस्था जिला प्रशासन के सहयोग से की जा रही हैं।


Tags

Next Story