Statue of Oneness: थोड़ी देर में होगा आदिगुरु शंकर की 108 फीट की मूर्ति का अनावरण व अद्वैत लोक का शिलान्यास

Statue of Oneness: थोड़ी देर में होगा आदिगुरु शंकर की 108 फीट की मूर्ति का अनावरण व अद्वैत लोक का शिलान्यास
X
आदिगुरु शंकराचार्य जी की दीक्षा स्थली ओंकारेश्वर में आज गुरुवार को अंतराष्ट्रीय कार्यक्रम होने जा रहा हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 108 फीट ऊंची आदिगुरु शंकराचार्य जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

ओंकारेश्वर। आदिगुरु शंकराचार्य जी की दीक्षा स्थली ओंकारेश्वर में आज गुरुवार को अंतराष्ट्रीय कार्यक्रम होने जा रहा हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 108 फीट ऊंची आदिगुरु शंकराचार्य जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। साथ ही दूसरे चरण में बनने वाले अद्वैत लोक का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री करीब दो हजार पांच सौ साधु-संतों की उपस्थिति में करेंगे।

साधु-संतों की उपस्थिति मे अनावरण करेंगे

मुख्यमंत्री शिवराज ने एकात्म धाम, ओंकारेश्वर में आदिगुरु शकराचार्य जी की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम के लिए वैदिक रीति-रिवाज से पूजा-अर्चना की एवं संतों के साथ यज्ञ शाला में आहुति अर्पित कर विशेष धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ किया था। आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास के आशुतोष सिंह ने ‘हरिभूिम’ को बताया की 108 फीट ऊंची शंकराचार्य जी की प्रतिमा का मुख्यमंत्री चौहान देश भर से आए साधु-संतों की उपस्थिति मे अनावरण करेंगे।

कार्यक्रम का नाम है: शंकरावतरण

सीएम शंकराचार्य जी की प्रतिमा के चरणों में पुष्पांजलि भी अर्पित करेंगे। अद्वैत लोक का भी शिला-पूजन मुख्यमंत्री शिवराज करेंगे। इस कार्यक्रम का नाम है- शंकरावतरण। यह कार्यक्रम मांधाता पर्वत पर सुबह 10:30 से दोपहर 1 बजे तक चलेंगे। इसके बाद वृहद स्तर का कार्यक्रम ब्रम्होत्सव सिद्धवरकुट में होगा। यहां संत समागम के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शाम तक चलेंगे।

Tags

Next Story