सौतेला पिता करता था बेटी का रेप, गर्भवती होने पर थाने में की रिपोर्ट

बागली/देवास। मध्यप्रदेश के देवास में सौतेला पिता द्वारा बेटी से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि सौतेला पिता बेटी से पिछले कई सालों से दुष्कर्म करता रहा। बेटी की शिकायत पर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामला बागली थाना क्षेत्र का है, जहां सौतेला पिता अपनी बेटी से पिछले कई सालों से दुष्कर्म करता रहा और किसी को बताने पर जान से मारने कि धमकी देता था। पीड़िता के बयान पर पुलिस ने भंवरसिंह पिता खेमा बलाई उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम छतरपुरा को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि आरोपी दुष्कर्म की घटना को अपने ही घर में अंजाम देता था।
जानकारी मुताबिक 1 फरवरी को पीड़िता ने मिथुन निवासी मालजीपुरा से प्रेम विवाह कर लिया है। पीड़िता के पति मिथुन को जब पता चला कि लड़की को गर्भ है, तो पीड़िता अपनी सास के साथ मुकदमा दर्ज कराने बागली थाने पहुंची और सौतेले पिता के खिलाफ अपराध दर्ज कराया।
बागली थाना प्रभारी ने पाक्सो एक्ट एवं दुष्कर्म 376,506,5/6 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी जे.आर.चौहान के मार्गदर्शन में महिला अधिकारी लीला सोलंकी के द्वारा कार्यवाही की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS