पटवारी की परीक्षा देने पहुंचे युवक की स्कूटर से क्रेडिट कार्ड चुराया, एक लाख का ट्रांजेक्शन

भोपाल। र्इंटखेड़ी थाना क्षेत्र स्थित चौकसे नगर लांबाखेड़ा में निजी कॉलेज में पटवारी की परीक्षा शामिल होने आए छात्र के स्कूटर से बदमाशों ने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड समेत मोबाइल का सिम कार्ड और पांच सौ रुपए चुरा लिए। आरोपियों ने मोबाइल से सिम और पर्स से पांच सौ रुपए निकालकर डिक्की में ही रख दिया था। इसके बाद क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के माध्यम से शॉपिंग और रुपए कैश करा लिए। बदमाशों ने करीब एक लाख रुपए का ट्रांजेक्शन किया है। युवक ने मेल चेक किया तो उसे पता चला कि शॉपिंग डीबी मॉल से की गई थी। लिहाजा वह डीबी मॉल पहुंचा और वहां दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे मांगे। इसके बाद पुलिस को फुटेज दिए है। फुटेज में दो युवक शॉपिंग करते नजर आए हैं। पुलिस चोरी का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
एएसआई राजकुमार उईके ने बताया कि आनंद कुमार सनोडिया (30) मूलत: सिवनी का है। वह आनंद नगर में पत्नी के साथ रहता है और प्राइवेट बैंक में काम करता है। गत 23 अप्रैल को पटवारी का पेपर होने के कारण वह लांबाखेड़ा के निजी कॉलेज गया था। परीक्षा हॉल के बाहर स्कूटर खड़ा कर डिक्की में में मोबाइल, पर्स, क्रेडिट कार्ड, डेबिड कार्ड रख दिए। परीक्षा खत्म होने के बाद दोपहर करीब साढ़े 12 बजे उसका पेपर खत्म हुआ और वह बाहर निकला। स्कूटर के पास पहुंचने पर उसने चाबी से डिक्की खोली और मोबाइल से पत्नी को कॉल लगाने का प्रयास किया, लेकिन मोबाइल की दोनों सिम निकल चुकी थी। उसने डिक्की चेक की तो अंदर रखा क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और पर्स से पांच सौ रुपए चोरी हो चुके थे। इसके बाद उसने अपना नंबर बंद करा दिया।
मेल चेक करने पर पता चला हो गई है शॉपिंग
आनंद ने सिम बंद कराने के बाद दूसरी सिम जारी करा ली थी। इस दौरान उसने मेल चेक किया तो पता चला कि डेबिट और क्रेडिट का इस्तेमाल किया गया है। चोर ने उनके के्रडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए डीबी मॉल से शॉपिंग की थी। क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते समय आनंद की सिम पास होने के कारण आरोपियों को ओटीपी मिल गया था। इसी माध्यम से आरोपियों ने करीब एक लाख रुपए की शॉपिंग और ट्रांजेक्शन कर लिया। एएसआई उईके ने बताया कि जो फुटेज मिले हैं उसमें दो युवक टोपी लगाकर शॉपिंग मॉल से खरीदी करते हुए नजर आए है।
बिना लॉक तोड़े की वारदात
आरोपियों ने स्कूटर का लॉक नहीं तोड़ा था, बल्कि उन्होंने डिक्की के साइड से हाथ डालकर केबल खींचकर डिक्की खोली थी। इसके बाद मोबाइल न चुराते हुए उसकी सिम चुराई और क्रेडिट कार्ड और डेबिड कार्ड चुराकर वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद डिक्की प्रेस कर उसे लॉक कर दिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS