13 लाख रुपए का चोरी का माल जब्त हुआ तीन शातिर नकबजनों से

13 लाख रुपए का चोरी का माल जब्त हुआ तीन शातिर नकबजनों से
X
नकबजनों से तलाशी में मिले कट्टा-पिस्टल व कारतूस ।नकबजनी की 14 वारदात करना कुबूल किया शातिर नकबजनों ने। सोने के 165 ग्राम व चांदी के 5 किलो 130 ग्राम जेवर बरामद हुए हैं।

हरिभूमि न्यूज- भोपाल। नकबजनी की 14 वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर नकबजन गिरोह के तीन चोर जबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। इनके कब्जे से चोरी के 13 लाख रुपए के गहने भी बरामद किए गए हैं। जब इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से अवैध कट्टा, पिस्टल व कारतूस भी पुलिस को मिले हैं। जबलपुर पुलिस ने यह कार्रवाई बुधवार को अंजाम दी, जिसकी जानकारी गुरुवार को जाहिर की गई है।

जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व अपराध गोपाल खाण्डेल, नगर पुलिस अधीक्षक गढा तुषार सिंह के मार्गदर्शन में गढा थाना पुलिस टीम ने नकबजनी के तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि बड्डा दादा ग्राउण्ड के पास दो व्यक्ति काले रंग की मोटर साइकिल पर हैं। दोनों के पास फायर आर्म्स हैं। इस सूचना पर थाना गढा की पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान के लिये रवाना किया गया।

पुलिस टीम ने मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर दो व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा। पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम भागवत उर्फ गुड्डू चौधरी उम्र 34 वर्ष निवासी शारदा विहार कालोनी कटंगी रोड करमेता माढ़ोताल व यासीन उर्फ आशू अली उम्र 45 वर्ष निवासी आजाद नगर सूपाताल थाना गढ़ा का होना बताया।

तलाशी में मिले हथियार :

- पकड़े गए व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से भागवत उर्फ गुड्डू अपनी जींस पेंट की वाई तरफ एक देशी कट्टा, जिसके बेरल में एक कारतूस रखे था, मिले।

- आसीन अली अपने लोवर के वायें तरफ एक देशी पिस्टल जिसकी मेगजीन में एक कारतूस लगा मिला, रखे था।

- सघन पूछताछ की गयी तो दोनों ने अपने साथी हनुमत दाहिया के साथ मिलकर थाना गढा, संजीवनी नगर, तिलवारा, भेडाघाट में कुल 14 नकबजनी करना स्वीकार किया।

सोने-चांदी के जेवरात जब्त :

आरोपी हनुमत दाहिया पिता गोपी दाहिया उम्र 50 वर्ष निवासी अम्बेडकर चौक परसवाडा थाना संजीवनी नगर को गिरफ्तार किया गया। फिर तीनों आरोपियों की निशादेही पर चुराये हुये सोने के 165 ग्राम एवं चांदी के 5 किलो 130 ग्राम जेवर कीमती लगभग 13 लाख रुपए के जब्त किए। साथ ही नकबजनी में प्रयुक्त औजार लोहे की रॉड, पिंचिस, कटर जब्त करते हुये तीनों आरोपियों की थाना गढा के 1, थाना संजीवनी नगर के 8, थाना भेडाघाट के 1 व थाना तिलवारा के 4 प्रकरणों में इनकी गिरफ्तारी मुकम्मल की गई।

पुराने चोर हैं ये :

- आरोपी गुड्डू उर्फ भागवत, यासीन उर्फ आशू अली व हनुमत दाहिया के थाना गढा, संजीवनी नगर, माढोताल, हनुमानताल, तिलवारा मे नकबजनी के प्रकरणों में पूर्व मे पकडे जा चुके हंै।

- पकड़े गये तीनों शातिर नकबजन हैं, जो सूने मकानों की रैकी कर रात में चिन्हित सूने मकानों का ताला तोड़कर चोरी किया करते थे।

------------

Tags

Next Story